सुभाषपा अध्यक्ष ओ पी राजभर ने भाजपा को बताया बौखलाहट और हताशा का शिकार

वाराणसी कलेक्ट्रेट का माहौल उस समय गरमा गया जब सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर अपने बेटे अरविंद राजभर के नामांकन में पहुंचे.

वहां मौजूद भारी संख्या में भाजपा तथा सुभाषपा के कार्यकर्ता और वकील एक दूसरे के विरुद्ध नारेबाजी करने लगे.

फिलहाल मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामले को ठंडा कर दिया.

इस घटना के विषय में ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि- “भाजपा इस समय गुंडई पर उतारू हो गई है. दरअसल कचहरी के अंदर काले कोट में गुंडे बैठे हुए हैं.”

उन्होंने प्रदेश सरकार के गृह विभाग और जिलाधिकारी से सुरक्षा की मांग किया है. मीडिया से बात करते हुए ओमप्रकाश राजभर ने भाजपा को निशाने पर लेते हुए कहा कि

जब से हम लोग समाजवादी पार्टी से गठबंधन करके जनता को 300 यूनिट फ्री बिजली देने का वादा किया है तब से भाजपा में खलबली मच गई है.

हमने जातिगत जनगणना की बात किया, यह भाजपा को पच नहीं रही है. वहीं पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने की बात भी भाजपा के लिए चूभ रही है.

इसी का नतीजा है कि अब वकीलों के माध्यम से भाजपा हमलावर होती जा रही है. वास्त- विकता यह है कि काले कोट में बैठे कानून के रखवाले कहे जाने वाले अधिवक्ता कम भाजपा के नेता अधिक हैं.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!