दिल्ली में स्थित कुतुब मीनार को लेकर इस समय एक नया विवाद छिड़ता हुआ नजर आ रहा है.
दरअसल विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने इस कुतुब मीनार को लेकर टिप्पणी करते हुए कहा कि-
“यह एक विष्णु स्तंभ था किंतु एक मुस्लिम शासक ने इसका नाम बदलकर ‘कुवत- उल-इस्लाम’ कर दिया.”
https://twitter.com/aajtak_crime/status/1513240789932986375?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1513240789932986375%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fpublish.twitter.com%2F%3Fquery%3Dhttps3A2F2Ftwitter.com2Faajtak_crime2Fstatus2F1513240789932986375widget%3DTweet
VHP नेता ने यह भी दावा किया कि 73 मीटर ऊंची इस मीनार को एक हिंदू शासक ने भगवान विष्णु के मंदिर पर बनवाया था
किंतु जैसे ही एक मुस्लिम शासक यहां आया उसने इस मीनार के कुछ हिस्सों सहित 27 हिंदू-जैन मंदिरों को भी ध्वस्त कर दिया.
अब कुतुब मीनार पर बवाल की शुरूआत… विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं विनोद बंसल, उनका कहना है कि कुतुब मीनार दरअसल विष्णु स्तंभ है । #QutubMinar pic.twitter.com/9etR12ibZa
— Anurag Srivastava (@anuragashk) April 10, 2022
ऐसे में बीजेपी नेता बंसल ने मांग किया है कि कुतुब मीनार परिसर में प्राचीन मंदिरों का निर्माण किया जाए तथा वहां हिंदू रीति-रिवाज एवं प्रार्थना को फिर से शुरू करने की अनुमति मिले.
‘राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण’ के अध्यक्ष तथा भाजपा नेता तरुण विजय ने भी कुतुब मीनार परिसर को लेकर टिप्पणी करते हुए कहा कि
यहां पहले से ही रखी गई गणेश मूर्तियों को अपमानजनक ढंग से हटा दिया गया है, उन्हें सम्मानपूर्वक स्थापित करने की जरूरत है.
चुंकि तरुण विजय जी ने एएसआई के सामने इस मुद्दे को उठाया है, ऐसे में विहिप प्रवक्ता बंसल ने उम्मीद जताई है कि
सरकार और उसके संबंधित विभाग इस मुद्दे को गंभीरता से विचार करते हुए हिंदू समाज के सम्मान को फिर से बहाल करने का प्रयास करेंगे.