VHP नेता ने कुतुबमीनार को बताया विष्णु स्तंभ, मांगी पूजा करने की इजाजत

दिल्ली में स्थित कुतुब मीनार को लेकर इस समय एक नया विवाद छिड़ता हुआ नजर आ रहा है.

दरअसल विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने इस कुतुब मीनार को लेकर टिप्पणी करते हुए कहा कि-

“यह एक विष्णु स्तंभ था किंतु एक मुस्लिम शासक ने इसका नाम बदलकर ‘कुवत- उल-इस्लाम’ कर दिया.”

https://twitter.com/aajtak_crime/status/1513240789932986375?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1513240789932986375%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fpublish.twitter.com%2F%3Fquery%3Dhttps3A2F2Ftwitter.com2Faajtak_crime2Fstatus2F1513240789932986375widget%3DTweet

VHP नेता ने यह भी दावा किया कि 73 मीटर ऊंची इस मीनार को एक हिंदू शासक ने भगवान विष्णु के मंदिर पर बनवाया था

किंतु जैसे ही एक मुस्लिम शासक यहां आया उसने इस मीनार के कुछ हिस्सों सहित 27 हिंदू-जैन मंदिरों को भी ध्वस्त कर दिया.

ऐसे में बीजेपी नेता बंसल ने मांग किया है कि कुतुब मीनार परिसर में प्राचीन मंदिरों का निर्माण किया जाए तथा वहां हिंदू रीति-रिवाज एवं प्रार्थना को फिर से शुरू करने की अनुमति मिले.

‘राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण’ के अध्यक्ष तथा भाजपा नेता तरुण विजय ने भी कुतुब मीनार परिसर को लेकर टिप्पणी करते हुए कहा कि

यहां पहले से ही रखी गई गणेश मूर्तियों को अपमानजनक ढंग से हटा दिया गया है, उन्हें सम्मानपूर्वक स्थापित करने की जरूरत है.

चुंकि तरुण विजय जी ने एएसआई के सामने इस मुद्दे को उठाया है, ऐसे में विहिप प्रवक्ता बंसल ने उम्मीद जताई है कि

सरकार और उसके संबंधित विभाग इस मुद्दे को गंभीरता से विचार करते हुए हिंदू समाज के सम्मान को फिर से बहाल करने का प्रयास करेंगे.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!