मध्य प्रदेश राज्य के रीवा क्षेत्र में बनने वाली वेब सीरीज ए सूटेबल बॉय में चुंबन के दृश्य को मंदिर में शूट किए जाने को लेकर बखेड़ा खड़ा हो गया है.
इस वेब सीरीज के विषय में बताया जा रहा है कि आपत्तिजनक दृश्य के लिए ओटीटीपी प्लेटफॉर्म और नेटफ्लिक्स के प्रबंधन से जुड़े मोनिका शेरगिल और अंबिका खुराना के विरुद्ध रीवा के सिविल लाइंस
#ASuitableBoy : आस्था से खिलवाड़ क्यों ? । Taftish Show । #Netflix #NetflixIndia https://t.co/BiPLkf7uHB
— V News (@Vnewslive24) November 23, 2020
थाने में धारा 295 ए जिसके तहत धार्मिक भावनाओं को जानबूझकर ठेस पहुंचाने का आरोप लगता है, के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.
इस विषय में मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया है कि वेब सीरीज और ‘ए सूटेबल बॉय’ के आपत्तिजनक दृश्यों से धर्म विशेष की भावनाएं आहत होने का
https://twitter.com/___silent_____/status/1330824418185019392?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1330824418185019392%7Ctwgr%5E&ref_url=https%3A%2F%2Fpublish.twitter.com%2F%3Fquery%3Dhttps3A2F2Ftwitter.com2F___silent_____2Fstatus2F1330824418185019392widget%3DTweet
कानूनी परीक्षण गृह विभाग के अधिकारियों को दिया गया था, और इस पर लगे आरोप सही पाए गए हैं. वास्तविकता यह है कि मंदिर के अंदर कोई भी चुंबन का दृश्य फिल्माया जाए और पीछे से रामधुन बजे इसे कहीं से भी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.
कहने को तो वेब सीरीज का नाम ए सूटेबल बॉय है किंतु इसमें कहीं से भी कुछ भी सूटेबिलिटी नहीं दिख रही है. आपको यहां बताते चलें कि मीरा नायर के निर्देशन में बनने वाली यह वेब सीरीज विक्रम सेठ
MP Police registers FIR against Netflix over kissing scenes in a famous temple in ‘A Suitable Boy’@milindghatwai reports for ThePrinthttps://t.co/335DBjrK3Q
— Shekhar Gupta (@ShekharGupta) November 23, 2020
द्वारा लिखित पुस्तक पर आधारित है. इस वेब सीरीज में कलाकार के तौर पर तब्बू, इशान खट्टर, दानिश रिजवी, राम कपूर आदि ने काम किया है.