BY- प्रवीण कुमार एडवोकेट
दो विचारधारा वर्षों से चल रही हैं। एक शोषक वर्ग है दूसरा शोषित वर्ग। शोषित वर्ग अपना प्लान बंद कमरे में बनाता है और धरातल पर इस्तेमाल करता है।
समय-समय पर बहुजन महापुरुषों ने अपने संघर्षों और आंदोलन से उसकी काट खोज ली थी। सब कुछ प्लान के मुताबिक चलने लगा।
वर्षों से पीड़ित बहुजन जनता को सामाजिक, राजनैतिक ऊर्जा मिलने लगी। यूपी, बिहार जैसे राज्यों में समतावादी ताकतें कमजोर होने लगीं।
बहुजनो की सरकारें बनने लगीं। जो कभी पैर के नीचे देखते थे, आंख में आंख डालकर बात करने लगे। सामाजिक न्याय का फ़ार्मूला स्थापित होने लगा।
बिहार में ये माहौल था कि लोग अपनी जाति की टाइटल भी छुपाने लगे। जातियां कमजोर होने लगी।
उम्मीद थी अब सब कुछ ठीक हो जाएगा पर काल को कुछ और ही मंजूर था। बिना खाए पिए दिन भर चलने वाले मान्यवर कांशी राम साहब ही इस दुनिया से चल बसे।
फिर शुरू हुआ नया खेल बहुजन समाज सर्वजन हो गया। जिस दूषित विचारधारा के खिलाफ बहुजन समाज का उदय हुआ था आज उन्हीं के कदमों में जाकर गिर गया।
जिन्होंने शिक्षा से सदियों से वंचित रखा उनको ही शिक्षा मंत्री बना दिया गया। समाज को उम्मीद थी सरकार बनी है शिक्षा और स्वास्थ्य कम से कम बेहतर हो जायेगा लेकिन वहीं बंदर बांट हुई।
लखनऊ में एक यूनिवर्सिटी बनी, उसमें कम से कम कुलपति ही बहुजन समाज से बना दिया गया होता। क्या बहुजन समाज में प्रोफेसर की कमी थी पर ऐसा कुछ भी नहीं हुआ।
2006-2011 तक उत्तर प्रदेश में न्यायिक सेवा में एक भी भर्ती नहीं आयी इसके लिए कौन जिम्मेदार है।
अमूमन ये माना जाता है कि जिसकी सरकार होती है उस समाज के लिए विशेष कार्यक्रम होते हैं।
आजादी के इतने साल बाद भी बहुजन समाज के बच्चे बोरी पर बैठ कर पढ़ने के लिए मजबूर हैं। क्या उनको इतना भी अधिकार नहीं कि सम्मान पूर्वक शिक्षा ले सकें।
अंबेडकर साहब का इस्तेमाल बस अपनी रोटी सेकने के लिए किया जाता है। उनकी पहली पंक्ति है – शिक्षित बनो, उनको मानने वाली सरकारों ने शिक्षा पर कितना खर्च किया?
जब सत्ता में नहीं होते हैं तो समाज याद आता है। जब तक समाज है तभी तक लोगों की कुर्सियां सुरक्षित हैं।
समाज ही हीरो बनाता है और जीरो भी। समाज के बीच रहें समाज से दूर नहीं वरना एक दिन समाज ही दूर हो जाएगा।
प्रवीण कुमार एडवोकेट
LLB, LLM, BBAU लखनऊ
[mks_social icon=”facebook” size=”35″ style=”rounded” url=”http://www.facebook.com/thefire.info/” target=”_blank”] Like Our Page On Facebook Click Here
Join Our Whatsapp Group Click Here