2019 में भाजपा को हराएंगें, उन्हें मिटायेंगे नहीं: राहुल


BY- THE FIRE TEAM


बृहस्पतिवार को आयोजित हुए कांग्रेस दल के महाधिवेशन संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ककह कि भारत नफरत का नहीं बल्कि प्यार का देश है और नफरत को नफरत नहीं बल्कि प्यार ही काट सकता है। उन्होंने कहा कि जब वह लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गले मिले तो उनके दिल में मोदी के लिए किसी तरह की नफरत नहीं थी।

राहुल गांधी  ने आरएसएस पर भी निशाना साधा और कहा कि वह देश को बांटने तथा नफरत फैलाने का काम करता है। उन्होंने कहा कि हम 2019 में इन्हें हराएंगे लेकिन उन्हें मिटाएंगे नहीं।

राहुल गांधी ने कहा, “आपने संसद में देखा, एक तरफ नरेंद्र मोदी मेरे परिवार के बारे में, मेरे बारे में उल्टी सीधी बात करते हैं। गाली देते हैं। पूरी कांग्रेस पार्टी का अपमान करते हैं, वह कहते हैं कि कांग्रेस को मिटा दूंगा और कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष लोकसभा में जाकर उनके गले लगता है। मैं आपको बता रहा हूं कि जब मैं मोदी जी के गले मिला मेरे दिल में उनके लिए नफरत नहीं थी।”

आगे राहुल गांधी ने कहा, “आपने उनका चेहरा देखा होगा। भाई, नफरत को नफरत नहीं काट सकती। नफरत को प्यार ही काट सकता है। मैं अनुभव से बता रहा हूं कि जब मैं उनके गले मिला तो उनके अंदर जो नफरत थी उस नफरत को मेरे प्यार ने दबा लिया।”

राहुल गांधी ने आरएसएस की नफरत ओर बाटने की सोच का मुकाबला सेवादल, प्यार और गाके लगाने की सोच से करने को कहा।

उन्होंने कहा, “भले ही भाजपा और मोदी कांग्रेस मुक्त भारत की बात करते हों लेकिन हम 2019 में उन्हें हराएंगे, हम उन्हें मिटाएंगे नहीं। भाजपा के लिए हिंदुस्तान एक प्रोडक्ट है लेकिन कांग्रेस इसे ऐसा समंदर मानती है जो सब लोगों से मिलकर बना है।”

सेवादल का महाधिवेशन लगभग तीन दशक बाद आयोजित हुआ है। राहुल गांधी के अलावा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने भी सम्मेलन को संबोधित किया।

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!