BY- THE FIRE TEAM
शनिवार को लखनऊ के आशियाना में सुबह धारदार हथियार से महिला के शरीर के तीन टुकड़े कर शव बैग में भरकर डॉ राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय के सामने पार्क के बाहर फेंक दिया गया।
पुलिस नेे सीसी टीवी में कैद फुटेज केे आधार पर बैग को बरामद कर लिया है। और अब बैग को रख कर भागने वाले सफेद पैंट-शर्ट पहने युवक की तलाश कर रही है।
मृतका की शिनाख्त नहीं हो पाई है। एसएसपी कलानिधि नैथानी के साथ डॉग स्क्वाड और फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया।
सीओ कहते हैं कि बैग में महिला के गले से लेकर सिर तक का हिस्सा, कोहनी से लेकर दोनों हाथ और घुटने नीचे से दोनों पैर मिले हुए हैं। ये तीनों अंग अलग-अलग पॉलीथिन में पैक कर बैग में रखे गए थे। महिला की छाती से लेकर घुटने तक का हिस्सा नहीं मिला है।
महिला की उम्र 35-40 वर्ष है और शादी-शुदा है। पुलिस का अनुमान है कि किसी करीबी ने ही उसकी हत्या कर शव बैग में रखकर फेंका है। एसपी पूर्वी ने बताया कि सीसी कैमरा में कैद फुटेज के आधार पर हत्यारे की तलाश में दबिश दी जा रही है। पुलिस कई आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
क्षेत्र में स्थित शनि धाम मंदिर के पास लगे सीसी कैमरे में हत्यारा लाल बैग ले जाते दिखा है। इसी बैग में महिला का शव रखकर फेंके जाने की बात सीओ कृष्णानगर ने बताई है। हत्यारा मंदिर के सामने से शनिवार सुबह 3: 36 बजे निकलते हुए दिख रहा है। पुलिस का कहना है कि शरीर के अन्य अंगों की भी तलाश की जा रही है।
जिस स्थान पर बैग मिला वहां से सीआरपीएफ बटालियन मात्र 20 – 25 कदम की दूरी पर है। पुलवामा हमले के कारण यहां लावारिस बैग देखकर लोग और आशंकित हो उठे।
इतने संवेदनशील मामले को लेकर भी आशियाना और कृष्णानगर पुलिस सीमा विवाद करीब 45 मिनट तक उलझी रही। सीओ कृष्णानगर लाल प्रताप सिंह के पहुंचने पर घटनास्थल तय हुआ।