BY- THE FIRE TEAM
इसी महीने जुलाई की 8 तारीख को हुए एक हादसे में जिसमें उत्तर प्रदेश परिवहन की जनरथ बस आगरा के एत्मादपुर में नाले में जा गिरी थी और इस भयानक हादसे में 29 लोगों की जान चली गई थी।
हादसे को लेकर युवा शक्ति संगठन ने एक बैठक का आयोजन किया। बैठक में कहा गया कि इस भयानक हादसे में हुई मृत्यु का दोष सिर्फ ड्राइवर पर लगाकर जिम्मेदार अधिकारियों को बचाया जा रहा है।
युवा शक्ति संगठन ने इस बात का विरोध किया और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ करवाई की मांग की।
संगठन ने छह बिंदुओं पर ध्यान आकर्षित किया जिससे शक गहरा होता है कि इस हादसे में जिम्मेदार अधिकारी ही हैं।
सवाल जो युवा शक्ति संगठन ने उठाये-
- ड्राइवर गाजीपुर रुट का था तो उसकी ड्यूटी दिल्ली रुट पर लगाने वाले अशिकारी पर जांच क्यों नहीं?
- लखनऊ दिल्ली जैसे लंबे रुट पर दो ड्राइवर क्यों नहीं थे?
- एक घायल प्रत्यक्षदर्शी गौरव सिंह के अनुसार ड्राइवर ना तो नशे में था ना ही नींद में, तो प्रशासन द्वारा उसे नींद में बताने का आधार क्या है? कहीं ड्राइवर को दोषी बनाकर असल जिम्मेदार को बचाने का प्रयास तो नहीं किया जा रहा?
- घायल प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ड्राइवर लखनऊ दिल्ली रुट से अनभिज्ञ था तो उसकी ड्यूटी उस रुट पर क्यों लगाई गई?
- घायल प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना सुबह 3:30 से 4 बजे के बीच हुई लेकिन लगतार प्रयास के बाद भी 100 नंबर पर कॉल नहीं लगी। लगभग 40 मिनट बाद 100 पर कॉल लगी तब तक बड़ी संख्या में लोग मारे जा चुके थे।
- क्या इस घटना में सरकार सिर्फ ड्राइवर को जिम्मेदार मानती है और अगर अन्य अधिकारी भी जिम्मेदार हैं तो कितने लोगों का निलंबन हुआ है?
युवा शक्ति संगठन ने उपरोक्त सवालों पर सरकार से जवाब मांगते हुए एक स्वतंत्र जांच कमेटी के गठन की मांग की।
संगठन ने मृतकों के मुआवजा 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख करने की मांग के साथ मृतकों के परिवार वालों की आजीवन मुफ्त यात्रा करने की भी मांग की।
इस घटना में ड्राइवर की भी मृत्यु हुई है इसलिए संगठन ने यह मांग की की ड्राइवर के परिवार को ध्यान में रखते हुए सेवा नियमावली के अनुसार आवश्यक वित्तीय सहायता प्रदान की जाए।
युवा शक्ति संगठन की इस बैठक के संयोजक गौरव सिंह और सह संयोजक सरफराज थे।
[mks_social icon=”facebook” size=”35″ style=”rounded” url=”http://www.facebook.com/thefire.info/” target=”_blank”] Like Our Page On Facebook Click Here