उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नवनिर्मित पंडित दीनदयाल उपाध्याय सूचना परिसर भवन के उद्घाटन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए हेल्थ बीमा दिए जाने की घोषणा किया है.
इसके अंतर्गत प्रत्येक पत्रकार को 5,00000 तक का हेल्थ बीमा मुहैया कराया जाएगा, वहीं यदि कोई पत्रकार वर्तमान समय में चल रही है कोरोना वायरस महामारी से संक्रमित होकर मृत्यु को प्राप्त होता है तो उसे ₹10,00000 तक की आर्थिक मदद दी जाएगी.
The UP government announced a health insurance cover of Rs 5 lakh for accredited journalists in the state every year and a grant of Rs 10 lakh in case of death due to coronavirus. https://t.co/JikrneOTBW
— News18.com (@news18dotcom) September 25, 2020
मुख्यमंत्री योगी ने समाज में पत्रकारों की भूमिका की प्रशंसा करते हुए बताया कि शासन का काम योजनाएं बनाना होता है जबकि इन योजनाओं को प्रशासन विभिन्न माध्यमों के जरिए लोगों तक पहुंचाने का कार्य करता है.
इस कार्य में मीडिया की भूमिका प्रबल हो जाती है क्योंकि वह इन योजनाओं के बेहतर निस्तारण के संबंध में मॉनिटरिंग करते हुए शासन और जनता के बीच पुल का काम करता है.
वर्तमान समय में प्रदेश में कोरोना के 61 हजार से अधिक सक्रिय केस मिले हैं जो कहीं ना कहीं चिंताजनक हैं. आपको बता दें कि पिछले दिनों विभिन्न स्थानों पर जिस तरीके से पत्रकारों को लक्षित करके उनके साथ हिंसक घटनाएं घटी हैं, वह चिंताजनक है जिस पर यथाशीघ्र कार्यवाही करना जरूरी था.
₹05 lakh health insurance for journalists : CM Shri @myogiadityanath Ji
Financial assistance of ₹10 Lakh to dependents in case of death due to Covid-19. pic.twitter.com/vSkQblKxJm
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) September 26, 2020