छत्तीसगढ़ नक्सली हमले में शहीद जवानों को एनएसयूआई एवं यूथ कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि

गोरखपुर: मिली जानकारी के मुताबिक युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने गोरखपुर विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित करके छत्तीसगढ़ के बीजापुर में शहीद हुए 23 जवानों की शहादत को श्रद्धांजलि अर्पित किया है.

AGAZBHARAT

इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कैंडल जलाकर तथा 2 मिनट का मौन रखकर वीर शहीदों को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए  शहीद परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की.

श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष इंजीनियर अभिजीत पाठक ने कहा कि-” देश ने अपने वीर सपूतों को खोया है, यह अत्यंत दुखद है, नक्सलियों के कायराना हरकतों को रोकने के लिए सरकार को ठोस कदम उठाने होंगे.”

जबकि यूथ कांग्रेस प्रदेश महासचिव सुमित पांडे ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए अमर शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की तथा कहा कि प्रधानमंत्री को एवं गृहमंत्री को चुनाव से हटकर देश के सुरक्षा पर ध्यान देने की आवश्यकता है.

AGAZBHARAT

एनएसयूआई जिलाध्यक्ष अंशुमान पाठक ने कहा कि देश के भीतर आए दिन हमारे जवानों को शहादत देनी पड़ी है, कभी सीमाओं पर तो कभी देश के भीतर.

AGAZBHARAT

इस तरह की कायराना हरकत को रोकने के लिए उचित कदम उठाने तथा ठोस रणनीति बनाने की जरूरत है.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!