नेपाल सरकार ने राजा के महल नारायणहिती को संग्रहालय में बदलने के बाद राजा के शाही विमान को भी यहीं पर रखने का निर्णय लिया है.
NARAYANHITI
यह वही विमान है जिससे राजा बिरेंद्र वीर विक्रम देश-विदेश की यात्रा किया करते थे किंतु राजशाही खत्म होने के पश्चात इस महल को संग्रहालय बना दिया गया.
आपको बताते चलें कि वर्तमान सरकार, राजा से जुड़ी सभी छोटी-बड़ी चीजों को यहां संग्रहित कर रही है ताकि आने वाले पर्यटक इन चीजों को देख सकें.
एक महिला पर्यटक विमान को देखकर खुशी व्यक्ति की और कहा-” इस विमान को देखने के बाद काफी अच्छा लग रहा है.” संस्कृति, पर्यटन, नागरिक उड्डयन विभाग ने जब नेपाल की आर्मी को इसे ले जाने की आज्ञा दी तो
चुंकी काठमांडू घाटी में छोटे-छोटे रास्ते हैं, ऐसे में विमान से जुड़े अनेक हिस्सों को हटा दिया गया ताकि दिक्कत ना हो.