tv9bharatvarsh

नेपाल सरकार ने राजा के महल नारायणहिती को संग्रहालय में बदलने के बाद राजा के शाही विमान को भी यहीं पर रखने का निर्णय लिया है.

Kathmandu, Nepal - May 27, 2017: Narayanhiti palace and museum at Durbar  Marg. It was previously the royal palace during the reign of Shah kings  Stock Photo - AlamyKathmandu Nepal April 26 2015 Narayanhiti | Miscellaneous Stock Image  273592478NARAYANHITI

यह वही विमान है जिससे राजा बिरेंद्र वीर विक्रम देश-विदेश की यात्रा किया करते थे किंतु राजशाही खत्म होने के पश्चात इस महल को संग्रहालय बना दिया गया.

आपको बताते चलें कि वर्तमान सरकार, राजा से जुड़ी सभी छोटी-बड़ी चीजों को यहां संग्रहित कर रही है ताकि आने वाले पर्यटक इन चीजों को देख सकें.

एक महिला पर्यटक विमान को देखकर खुशी व्यक्ति की और कहा-” इस विमान को देखने के बाद काफी अच्छा लग रहा है.” संस्कृति, पर्यटन, नागरिक उड्डयन विभाग ने जब नेपाल की आर्मी को इसे ले जाने की आज्ञा दी तो

चुंकी काठमांडू घाटी में छोटे-छोटे रास्ते हैं, ऐसे में विमान से जुड़े अनेक हिस्सों को हटा दिया गया ताकि दिक्कत ना हो.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here