उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने देश में बढ़ती महंगाई को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. इस विषय में उन्होंने कहा कि-
“वर्तमान समय में व्याप्त महंगाई से जनता कराह रही है उसका जीना मुश्किल हो गया है. रोजमर्रा की जरूरतों में शामिल साग-सब्जी और दलहन में 30 से 40 प्रतिशत का उछाल आया है.”
वास्तविकता यह है कि करोना संक्रमण को देखते हुए घोषित लॉकडाउन के कारण अर्थव्यवस्था पूरी तरीके से चौपट हो गई है. आज के दौर में केवल सरकारी नौकरी करने वाले और पेंशन धारकों को छोड़ दिया जाए तो लगभग सभी तबका आर्थिक तंगी से गुजर रहा है.
Good job ajay kumar lallu https://t.co/cCWOMad4pn
— Fahad pasha (@Fahadpasha143) October 24, 2020
यहाँ तक कि लोग एक-एक पैसा जुटाने के लिए मोहताज हैं. इस संपूर्ण भयावह स्थिति के लिए सरकार की गलत नीतियां तथा उनका ठीक ढंग से क्रियान्वयन ना होना बड़ा कारण है.
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए लल्लू ने कहा कि सरकार द्वारा तीन नए कानून बनाए गए हैं वे भी पूरी तरीके से पूंजी पतियों और बिचौलियों को फायदा देने के लिए है.
अगर आवश्यक वस्तु अधिनियम देखा जाए तो इसकी सूची से तेल, दलहन, आलू, प्याज जैसी बुनियादी वस्तुओं की कालाबाजारी शुरू हो गई है.
यही वजह है कि वस्तुओं के दाम आसमान छू रहे हैं और वे आम आदमी की पहुंच से बाहर होते चले जा रहे हैं. आज सबसे आश्चर्यजनक पहलू यह है कि जिस भाजपा ने महंगाई और बेरोजगारी को मुद्दा बनाकर जनता का विश्वास प्राप्त किया उसे ही धोखा दे रही है.
आलू जो कि गरीबों ही नहीं अमीरों की थाली में जगह पाता था सरकार की गलत नीतियों के कारण 40 से ₹45 प्रति किलो बिक रहा है.वहीं प्याज का मूल्य ₹80 से भी ऊपर जा चुका है.