पिछले दिनों देश में 5G तकनीकी को लेकर जिस तरह के आरोप लगाए गए थे उनका संज्ञान लेते हुए सेलुलर ऑपरेटर एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओएआई) ने कहा है कि-
“5G सुरक्षित और स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव नहीं डालती है.” संस्था ने इस बात पर जोर देते हुए बताया कि 5जी प्रौद्योगिकी “पासा पलटने” वाली साबित होगी. इससे अर्थव्यवस्था और समाज को जबरदस्त फायदा मिलेगा.
आपको यहां बता दें कि सीओएआई रिलायंस जिओ, भारती एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया जैसी बड़ी कंपनियों का प्रतिनिधित्व करती है.
जूही चावला के द्वारा 5G संबंधी याचिका को हाईकोर्ट ने खारिज करते हुए लगाया 20 लाख रूपये का जुर्माना
भारत में दूरसंचार क्षेत्र में इलेक्ट्रोमैग्नेटिक विकिरण सीमा को लेकर पहले से ही कड़े नियम हैं ऐसे में इसको लेकर कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है.
सीओएआई के महानिदेशक एस पी कोचर ने भी स्पष्टीकरण देते हुए कहा है कि- भारत में 5G टेक्नोलॉजी को लेकर विकिरण और उसके प्रभाव से जुड़ी जो भी चिंता जताई जा रही है वह सही नहीं है, ये मात्र भ्रम फैलाने वाली आशंकाएं हैं.