भीम आर्मी प्रमुख ‘रावण’ ने योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ने का किया एलान

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है वैसे-वैसे राजनीतिक दलों के द्वारा बयानबाजियां भी बढ़ती जा रही हैं.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद रावण ने आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में

अपनी स्थिति स्पष्ट करते हुए ऐलान किया है कि वह वहीं से चुनाव लड़ेंगे जहां से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनावी मैदान में उतरेंगे.

यहां बता दें कि आज़ाद समाज पार्टी ने पहले से ही उत्तर प्रदेश की 403 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा कर रखी है.

हालांकि चंद्रशेखर ने यह भी बताया कि चुनाव लड़ने का फैसला उनके पार्टी की कोर कमेटी करती है, वैसे यह मेरी दिली इच्छा है कि मैं योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव में उतरूं.

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि विगत साढ़े 4 वर्षों के कार्यकाल में योगी आदित्यनाथ ने लोगों पर अनेक तरह का अत्याचार किया है.

उसका बदला लेने के लिए उनके खिलाफ मैं चुनाव में अपनी हिस्सेदारी करूंगा. अबकी बार उन्हें मैं विधानसभा में घुसने नहीं दूंगा.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!