मिली जानकारी के मुताबिक अभय तिवारी पुत्र सूर्य मणि त्रिपाठी ग्राम बढ़या थाना पीपीगंज के निवासी हैं. इन्होंने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि
“उनके बीच दो परिवारों के आपसी विवाद में पुलिस ने एकपक्षीय कार्यवाही करते हुए बुरी तरह पीटा है.”
थाना पीपीगंज जनपद गोरखपुर में तैनात उपनिरीक्षक मनोज वर्मा के ऊपर इन्होंने रिश्वत मांगने का भी आरोप लगाया है जिसको न देने के कारण इन्हें पुलिस प्रताड़ित कर रही है.
यह घटना 21 जनवरी, 2022 के करीब 11:30 बजे दिन की है जब अभय और उनके पाटीदार रमाशंकर तिवारी के बीच जमीन के विवाद में बखेड़ा खड़ा हुआ.
इस जमीन पर यूकेलिप्टस के पेड़ लगे हुए हैं जिसको इनके पाटीदार रमाशंकर उप निरीक्षक मनोज कुमार वर्मा की शह पर कटवा रहे थे.
जब अभय तिवारी ने रोकने का प्रयास किया तो पुलिस ने इन्हें बुरी तरह गाली गलौज करते हुए मारपीट किया. इन्हें जबरदस्ती पीपीगंज थाने ले गई और एक कमरे में बंद कर दिया.
पुलिस ने इनको डराते हुए कहा कि ₹1 लाख रिश्वत दो नहीं तो गांजा रखने के आरोप में तुम्हारा चालान कर देंगे.
चोट की वजह से इनके दाहिने पैर की हड्डी में मोच आ गई है जिसका इलाज करा रहे हैं. घटना को लेकर जब इन्होंने थाने में तहरीर दी तो मामला पुलिस से जुड़ा होने के कारण इसे दर्ज करने से इंकार कर दिया गया.
ऐसे में अभय तिवारी ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सहित प्रदेश और जिले के उच्च अधिकारियों के पास आवेदन देते हुए न्याय की गुहार लगाई है.
एबी न्यूज़ की टीम ने जब उपनिरीक्षक मनोज वर्मा से केस के विषय में बात किया तो उन्होंने कहा कि प्रार्थी जो चाहे आरोप लगाए इसका उनके ऊपर कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है.