गोरखपुर: किसी भी मामले को शांतिपूर्वक सुलझाने का सबसे बेहतर तरीका आपसी संवाद है.
यही वजह है कि अब जनता अपनी समस्याओं को आसानी से अधिकारियों से बता सके, समय से न्याय मिले, जनता और पुलिस के रिश्ते मजबूत हो,
इसके लिए एसएसपी गोरखपुर डॉ विपिन टांडा के निर्देश पर अब हर बुधवार को गोरखपुर जनपद में अलग-अलग थानों पर पुलिस चौपाल का आयोजन किया जा रहा है.
पुलिस चौपाल में पुलिस अधिकारी दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक थाने पर मौजूद रह कर जनता की समस्याओं को सुनेंगे और उसका समाधान भी करेगे.
कोतवाली थाना पर पुलिस अधीक्षक यातायात डॉ महेंद्र पाल सिंह की अध्यक्षता में पुलिस चौपाल का आयोजन किया गया
जिसमें कोतवाली इंपेक्टर कल्याण सिंह सागर सहित थाने के सभी सब इंस्पेक्टर और बीट पुलिस के अधिकारी भी मौजूद रहे.
पुलिस चौपला में दर्जनों की संख्या में लोग अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे जहाँ एसपी ट्रैफिक ने चौपाल में आये हुए
सभी फरियादियों की समस्याओं को गम्भीरतापूर्वक सुना साथ ही समस्यायों के निस्तारण करने का प्रयास किया.
पुलिस चौपाल में ज्यादातर मामले पारिवारिक विवाद से सम्बंधित मिले जबकि कुछ मामले बैंक लेन-देन विवाद से संबंधित थे.
जिसके निस्तारण के लिए दोनी पक्षों को बुलाकर सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण करने का प्रयास किया जा रहा है.
भूमि विवाद से जुड़े मामलों को उनके हल्का लेखपाल से रिपोर्ट मांगी गई है, रिपोर्ट आने पर निस्तारण किया जाएगा.
प्रत्येक बुधवार को थानों पर पुलिस चौपाल लगाने का सीधा फायदा आमजनमानस को मिलता हुआ नजर आ रहा है.
लोग आसानी से अपनी बात अधिकारियों से बता रहे हैं और समय पर उनकी समस्याओं का निस्तारण भी प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है.