युवती को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म करने वाले आरोपियों की हुई गिरफ़्तारी

  • एसपी नॉर्थ के नेतृत्व में चारों आरोपी ब्रह्मदेव यादव, विकास यादव, शैलेश यादव, मनीष यादव गिरफ्तार
  • पुलिस लाइन सभागार में एसपी नार्थ व सीओ कैंपियरगंज प्रेस वार्ता कर दी जानकारी

गोरखपुर: कैंपियरगंज थाना क्षेत्र इंद्रपुर निवासी 18 वर्षीय युवती के साथ किया गया सामूहिक दुष्कर्म पुलिस अधीक्षक उत्तरी के नेतृत्व में

नामजद चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. ज्ञात हुआ है कि इंद्रपुर निवासी शनिवार को देर रात्रि में शौच करने के लिए बगीचे की तरफ गई थी.

वहीं पहले से ही घात लगाकर बैठे उसके गांव के ही चार युवक ब्रह्मदेव यादव पुत्र सुरेश यादव उर्फ नाटे 18 वर्ष, विकास यादव पुत्र रामकृपाल यादव उर्फ कृत्य 19 वर्ष,

शैलेश यादव पुत्र महेश यादव 18 वर्ष, मनीष यादव पुत्र दीपचंद यादव 18 वर्ष ने 18 वर्षीय युवती को बगीचे से अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म कर फरार हो गये.

वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में मामला आने पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुये पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी के

नेतृत्व में टीमें गठित कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए लगा दिया. पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी ने

सीओ कैंपियरगंज अजय कुमार सिंह थाना प्रभारी कैंपियरगंज रंजीत सिंह के साथ आरोपियों की तलाश में लग गए.

रविवार को देर रात्रि में चारों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर ली. पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी ने

पुलिस लाइन सभागार में प्रेस वार्ता कर बताया कि चारो आरोपियों ने इंद्रपुर निवासी गांव के बगीचे में देर रात्रि शौच करने गई युवती को अगवा कर मुंह में कपड़ा ठूंस कर बारी-बारी से दुष्कर्म कर फरार हो गए थे.

आरोपियों के चंगुल से छूटी युवती किसी तरह से घर आते समय रास्ते में माँ से मिली और आप बीती घटना को बताई.

पुलिस ने युवती की मां की तहरीर पर गांव के ही चार लोगों पर अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म की धारा मुकदमा अपराध संख्या 134/22 धारा 365, 376 D (IPC) में नामजद मुकदमा दर्ज कर

पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी कैंपियरगंज अजय कुमार सिंह थाना प्रभारी कैंपियरगंज,

रंजीत सिंह वरिष्ठ उपनिरीक्षक राकेश कुमार सिंह, चौकी प्रभारी मछलीगांव राजेंद्र सिंह ने तत्परता दिखाते हुए चारों अभियुक्तों को

ग्राम राजपुर यूएस एकेडमी मोड़ के पास से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया. गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से एक अदद मोबाइल रेडमी नोट 8 घटना में प्रयुक्त को भी बरामद किया.

इस दौरान जब युवती शोर मचाने की कोशिश करती तो उसकी पिटाई कर दी।
बागीचे में वारदात के बाद चारों आरोपी मौके से फरार हो गए.

उधर, काफी देर तक युवती के घर नहीं लौटने पर मां भी तलाश में भी निकल गई. आरोपियों के चंगुल से छूटकर लड़खड़ाते हुए युवती मां से रास्ते में मिल गई और आपबीती बताई.

 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!