एटा: मिली जानकारी के मुताबिक एक मुस्लिम युवा का सीएम योगी आदित्यनाथ के प्रति समर्पण स्वयं उसी के समुदाय के लोगों की आंखों की किरकिरी बन गया है.
जी हां, उत्तर प्रदेश के एटा जिले के अलीगंज तहसील क्षेत्र के कस्बा सराय निवासी यामीन सिद्दीकी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जबरदस्त फैन है.
UP: सीने पर CM योगी का टैटू बनवाने वाले यामीन सिद्दीकी को कट्टरपंथियों ने दी धमकी, बोले- मस्जिद में आया तो जान से मार दूंगा
पढ़ें – https://t.co/ubnpHe8Ydh#CMYogiAdityanath #UttarPradesh pic.twitter.com/XSLkhVCmj5
— Mnt News Bharat (@mntlive) July 10, 2022
यामीन की दीवानगी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि उसने भाजपा की सदस्यता लेने के
अतिरिक्त स्वयं के सीने पर योगी जी का टैटू बनवा रखा है और उसकी ख्वाहिश है कि उन्हें टैटू दिखाए.
हालांकि यही अदा अब उसकी जान की दुश्मन बन गयी है. दरअसल जब यामीन नयागंज थाना के कस्बे सराय के ईदगाह में
बकरीद की नमाज पढ़ कर लौट रहा था तभी 2 लोगों ( लाला वारसी एवं शाहरुख) ने उसे रोका और हिदायत दिया कि मस्जिद के आसपास नजर आए तो जान से मार देंगे.
धमकी देने वालों के विषय में यामीन का कहना है कि यह लोग दबंग हैं, हालाँकि पीड़ित की शिकायत पर शिवराज कुमार ने
उससे तहरीर ले लिया है तथा मुकदमा दर्ज करके आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही करने का भी आश्वासन दिया है.
यासीन के विषय में ऐसा बताया जाता है कि अभी 2 महीने पहले योगी जी के भाषण से उसका हृदय परिवर्तन हो गया और वह लगातार उनके भाषण और वीडियो सुनने और देखने लगा.
हालांकि वह वर्ष 2017 से समाजवादी पार्टी में नगर अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी भी निभा चुका है.
किंतु फिलहाल उसका सपा से मोहभंग होने के बाद भाजपा की तरफ रुझान पनपा है. अलीगंज कस्बे में यासीन जूते-चप्पल की दुकान खोल रखा है और यही उसकी आजीविका का स्रोत है.