indicative image

गोरखपुर: खोराबार थाना क्षेत्र की एक महिला ने अपने पति और पति के दोस्त पर मारपीट करने, दहेज के लिए प्रताड़ित करने,

रेप करने तथा रेप का वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी दिए जाने का आरोप लगाया है.

स्थानीय पुलिस ने महिला के खोराबार क्षेत्र निवासी पति राजकुमार उसके दोस्त बासगाँव थाना क्षेत्र निवासी विक्की उर्फ लक्की के खिलाफ

धारा 323, 504, 506, 354, 376, 498 ए व 67 आईटी ऐक्ट के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है. पीड़ित महिला अपने पति और उसके दोस्त के खिलाफ एफआईआर

दर्ज कराने के लिए थाने से लेकर पूर्व के कप्तान के पास गई लेकिन पुलिस एफआईआर दर्ज करने में आना कानी करती रही.

इस बीच महिला किसी तरह एडीजी जोन कार्यालय पहुंची जहाँ पर एडीजी ने महिला को आश्वासन दिया और एनेक्सी सभागार में

पीड़ित महिला को बुलाकर तत्काल थाना प्रभारी खोराबार को एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया.

खोराबार पुलिस ने तत्परता के साथ एफआईआर दर्ज कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए दबिश देना प्रारंभ कर दिया है.

इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण विश्नोई ने बताया कि- “बृहस्पतिवार को एनेक्सी भवन सभागार में मुख्यमंत्री जनता दर्शन में

असंतुष्ट फरियादियों से मुलाकात कर विवेचना और फरियादियों को आश्वस्त किया था कि सभी पीड़ित के साथ न्यायसंगत न्याय होगा.”

एनेक्सी भवन सभागार में पीड़ित महिला जंगल चवँरी निवासी पीड़ित महिला का पति बीते 6 माह से आए दिन शराब के नशे में अपने दोस्त के साथ घर आता है.

पति बगैर सहमति के उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता है, साथ ही अपने दोस्त के साथ भी शारीरिक संबंध बनवाता है.

विरोध करने पर उसकी पिटाई करता है, इतना ही नहीं वह जान से मारने और घर से निकालने की भी धमकी देता है.

इतना ही नहीं पति उसे दहेज के लिए भी प्रताड़ित करता है. इस मामले में गांव में पंचायत हुई थी लेकिन उसके अंदर कोई सुधार नहीं आया.

बीते 6 जून को पति अपने दोस्त विक्की के साथ घर पर आया और मारपीटकर दोनों ने बारी-बारी से जबरदस्ती दुष्कर्म किया और वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देने लगा.

ऐसे मामले में एडीजी जोन महोदय ने तत्काल मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया था,

जहां एडीजी महोदय के निर्देश पर मुकदमा पंजीकृत करके अभियुक्तों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here