कांग्रेस को सशक्त करने तथा लोगों को जोड़ने के उद्देश्य से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने दिल्ली में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश प्रसाद जी दिग्विजय सिंह द्वारा भारत जोड़ो यात्रा को लॉन्च किया है.
इस विषय में जयराम रमेश ने बताया है कि हमने इसके साथ एक वेबसाईट भी लॉन्च किया है तथा इस यात्रा में 3500 किलोमीटर का सफर तय करने सहित 12 राज्यों से यात्रा को निकाला जाएगा जो कश्मीर से कन्याकुमारी तक पूर्ण की जाएगी.
Congress #BharatJodoYatra. #भारतजोड़ोयात्रा#भारत_जोड़ो_यात्रा pic.twitter.com/KMJRDafhub
— Ritesh Nath Tiwari (@Tiwaritesh1) August 22, 2022
जब राहुल गांधी से यह पूछा गया कि किन लोगों को इस यात्रा में शामिल किया जाएगा तो उन्होंने बताया कि नफरत करने वालों तथा देश में विभाजनकारी सोच फैलाने वाले लोगों के अलावा इस यात्रा में सबका स्वागत किया जाएगा.
सिविल सोसाइटी के सदस्यों के साथ बात करते हुए राहुल गांधी ने यह भी कहा कि मेरे साथ कोई चले या न चले मै अकेला ही चलूँगा.
इन्होंने देश के अलग-अलग राज्यों से आए सिविल सोसाइटी के लोगों से बात करते हुए कहा कि हमें ऐसे व्यक्तियों को साथ लेकर चलने की जरूरत है.