गोरखपुर: देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर ऐतिहासिक गुरुद्वारा जटाशंकर धर्मशाला बाजार गोरखपुर में
रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर राज्यसभा सांसद डॉ राधा राम मोहन दास अग्रवाल रहे.
इन्होंने कहा कि जब व्यक्ति रक्तदान करता है तो ना सिर्फ इसका फायदा उसको मिलता है बल्कि समाज को भी इसका फायदा मिलता है.
जबकि समाजसेवी, शायर, साहित्यकार, लेखक एवं मंच संचालक ई. मिन्नत गोरखपुरी ने बताया कि यह उनका 39 वां बार रक्तदान है. इससे पहले वह 38 बार रक्तदान कर चुके हैं.
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए ई. मिन्नत ने कहा कि रक्त की कमी एक ऐसी कमी है जिसको सिर्फ रक्त से ही पूरा किया जा सकता है, इसका कोई दूसरा और विकल्प नहीं है.
विशिष्ट अतिथि के रूप में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री पुष्पदंत जैन ने कहा कि रक्त की कमी से बहुत सारे लोग मर जाते हैं.
इसलिए हम सब को रक्तदान करके जिनका जीवन रक्त के अभाव से बचा सके, उनको बचाना चाहिए.
कार्यक्रम के आयोजक सरदार जसपाल सिंह ने बताया कि- “इस कैंप में दोपहर तक फ़िलहाल 41 यूनिट कलेक्शन हुआ है जो शाम तक बढ़ जाने की उम्मीद है.”
कार्यक्रम के सह संयोजक जगनैन सिंह नीटू ने कहा कि अगर किसी व्यक्ति को गोरखपुर में एक यूनिट ब्लड की
जरुरत हो तो वह बिना झिझक गुरुद्वारा जटाशंकर से संपर्क करे, उनका सहयोग किया जाएगा.
इस अवसर पर पार्षद छठी लाल गुप्ता, अरविंद गुप्ता, सनी हिंदुस्तानी, सरदार जगनैन सिंह नीटू, मोहम्मद आकिब अंसारी,
हाजी जलालुद्दीन कादरी, मोहम्मद सिराज सानू, मोहम्मद फुरकान अंसारी, ई. मिन्नतुल्लाह आदि उपस्थित रहे.