इंदिरा गांधी की जयंती पर ‘शक्ति स्थल’ पहुंचकर कांग्रेस नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

मिली जानकारी के मुताबिक देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर श्रद्धांजलि देते हुए राष्ट्र के प्रति उनके योगदान को याद किया गया.

इस मौके पर कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे तथा पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पहुंचकर इंदिरा गांधी की समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित किया.

खरगे ने ट्वीट करते हुए लिखा कि- “आजीवन संघर्ष, साहस तथा कुशल नेतृत्व की मिसाल, भारत की लौह महिला इंदिरा गांधी की जयंती पर शत् शत् नमन.

देश की एकता, अखंडता को संजोए रखने के लिए इंदिरा जी ने अपने जीवन का बलिदान कर दिया जिन्हें हम कभी भी भूल नहीं सकते हैं.”

बताते चलें कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी अपनी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ प्रारंभ करने से पहले इंदिरा गांधी के चित्र पर फूल अर्पित करते श्रद्धांजलि दिया है.

आपको बता दें कि इंदिरा गांधी का जन्म 19 नवंबर, 1917 को प्रयागराज में हुआ था. इनके पिता का नाम पंडित जवाहरलाल नेहरू जिन्होंने अंग्रेजों के विरुद्ध स्वतंत्रता की लड़ाई में गांधी जी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर लड़ा.

देश की आजादी के बाद वह प्रथम प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लिए तथा अपनी मृत्यु तक (1966) प्रधानमंत्री बने रहे. तत्पश्चात इंदिरा गांधी ने प्रधानमंत्री का पद संभालते हुए 1977 तक इस पद पर बनी रहीं.

1980 में वह प्रधानमंत्री बनीं, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि 31 अक्टूबर, 1984 को स्वयं के अंग रक्षकों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!