सीएम सिटी गोरखपुर से सदर सांसद रवि किशन अपनी बेबाक शैली तथा गंभीर विषय को भी मजाकिया ढंग से रखने में माहिर माने जाते हैं.
वर्तमान में केंद्र की भाजपा सरकार देश में बढ़ती जनसंख्या पर काबू पाने के लिए जनसंख्या नियंत्रण बिल लाने जा रही है.
इसे पेश करने से पूर्व ही सांसद रवि किशन ने कहा कि- “वैसे तो मेरे 4 बच्चे हैं किंतु जब मेरा संघर्ष का दौर था तो न तो इतनी समझ थी और ना ही इस पर विचार करने का ही मौका मिला.
https://twitter.com/RoflGandhi_/status/1601207445015388161?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1601207445015388161%7Ctwgr%5E9b90f8682554e9a68c60f5e01a3340aae92e90e4%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fpublish.twitter.com%2F%3Fquery%3Dhttps3A2F2Ftwitter.com2FRoflGandhi_2Fstatus2F1601207445015388161widget%3DTweet
ऐसे में जो कुछ भी हुआ बस होता ही चला गया. आज मैं जब अपनी पत्नी को देखता हूं तो मुझे बड़ा अफसोस होता है कि 4 बच्चों को जन्म देने के बाद उनका शारीरिक ढांचा बहुत बिगड़ गया.”
मेरे समय में अगर कांग्रेस जनसंख्या नियंत्रण बिल ला देती तो मैं जो आज 4 बच्चों का पिता हूं, शायद नहीं बन पाता.
ऐसे में कहीं ना कहीं इसके लिए कांग्रेस ही दोषी है जिसने समय रहते अपनी जिम्मेदारी समझी होती तो आज देश की जनसंख्या पर
नियंत्रण कर लिया गया होता तथा बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, कुपोषण, भूखमरी जैसी चुनौतियां जो देश में आज खड़ी हैं उनका सामना नहीं करना पड़ता.