इंजी0 पीके मल्ल की नई पहल, महापुरुषों के सम्मान में, अरुणोदय आर्मी मैदान में

गोरखपुर शहर के विभिन्न चौराहों पर लगी महापुरुषों की मूर्तियों की सफाई करने तथा इस विषय में लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से अरुणोदय आर्मी के द्वारा पहल की गई है.

अरुणोदय आर्मी के संयोजक इंजीनियर पीके मल्ल के नेतृत्व में अरुणोदय आर्मी एवं सहयोगी सामाजिक सांस्कृतिक संगठन,

गोरक्ष पूर्वांचल ऑटो ऑपरेटर एसोसिएशन, समाचार पत्र विक्रेता संघ, राष्ट्र बंधन समिति के सहयोग से आजादी के अमृत काल’ में महापुरुषों को सम्मान देने के क्रम में

AGAZBHARAT

आज गोरखपुर के यातायात तिराहा पर देश के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न व भारतरत्न डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद जी की प्रतिमा एवं प्रतिमा स्थल चौराहे की साफ सफाई की गई.

इस सम्बन्ध में इंजीनियर पीके मल्ल ने कहा कि हम सब एक जिम्मेदार नागरिक हैं, अपने घर को साफ सुथरा रखना है, अपने दरवाजे को साफ सुथरा रखना है,

अपनी सड़क और चौराहों को भी साफ सुथरा रखते हुए चौराहों पर लगे हुए महापुरुषों की प्रतिमा के सम्मान का भी ख्याल रखना है.

हमारी यह यात्रा आमजन को जागरूक करने के लिए है ताकि चौराहों पर लगे हुए महापुरुषों की प्रतिमा को सम्मान दिया जा सके.

यह कार्यक्रम अनेक क्षेत्रों में काम कर रही सहयोगी संस्थाओं एवं संगठनों की मदद से गोरखपुर महानगर में हर चौराहों पर लगी हुई महापुरुषों के सम्मान में चलेगा.

इस अवसर पर जसपाल सिंह जी, दुर्गेश त्रिपाठी जी, प्रमोद उपाध्याय जी, हिमांशु हिन्दू, स्वामीनाथ खरवार जी, अतुल श्रीवास्तव, हरेंद्र पासी, सुरेश कसौधन जी आदि उपस्थित हुए.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!