AGAZBHARAT

गोरखनाथ मंदिर को बम से उड़ाने की 112 नंबर पर सूचना देकर दहशत फैलाकर अफरा-तफरी मचाने वाला अभियुक्त पुलिस गिरफ्त में आ चुका है.

अभियुक्त ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस द्वारा धर्मशाला के पास उसे फटकार लगाया था जिसके वजह से पुलिस को परेशान करने के लिए उसने 112 नंबर पर फर्जी सूचना दिया कि चार व्यक्ति गोरखनाथ मंदिर को उड़ाने जा रहे हैं.

गिरफ्तार अभियुक्त कुर्बान अली पुत्र मो. रहीम अली निवासी उपरौल उर्फ धर्मपुर धरम जनपद वैशाली बिहार के पास से फर्जी डी0एल0,

एक अदद मोबाइल व बम की फर्जी सूचना देने की रिकार्डिंग के 01 जनवरी, 2023 को करीब 21.15 बजे कार्मल रोड मालकिन होटल गली

के पास से गिरफ्तार किया गया. थाना कैंट पर मु0अ0सं0 03/2023 धारा 419, 420, 467, 478, 471, 182 भादवि0 पंजीकृत किया गया है.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर ने बताया कि गोरखनाथ मंदिर में बम की सूचना कन्ट्रोल रुम 112 को प्राप्त हुयी जिसके बाद सर्विलांश के माध्यम से

उक्त नम्बर की लोकेशन प्राप्त कर के जाँच किया गया तो फोन ऑफ था. उक्त व्यक्ति द्वारा अपना मोबाइल नम्बर कुर्बान अली पुत्र मो. रहीम अली,

निवासी उपरौल उर्फ धर्मपुर जनपद वैशाली, बिहार तथा लोकल पता फ्लैट नंबर 3 गोलघर गोरखपुर का दिया था. गोलघर में जांच किया गया तो उसके सम्बन्ध में किसी ने भी कुछ नहीं बताया.

किन्तु मुखबीर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया तो अभियुक्त के पास से फर्जी डीएल जो गोरखपुर द्वारा ही बना एंव ओरिजनल आधार कार्ड मिला.

फर्जी डीएल का उपयोग लोकल पता के लिए किया था जिसमें कुर्बान अली पुत्र मो. रहीम अली निवासी फ्लैट नंबर 3 गोलघर गोरखपुर का लिखा था पूछताछ में इसने बताया कि में बिहार उपरौल उर्फ धर्मपुर धरम जनपद वैशाली का रहने वाला हूँ.

मेरे पिताजी यहीं धर्मशाला पर ब्रेड की फैक्ट्री (गुड्डे) में काम करते हैं. मैं करीब 10-12 साल से वहीं उन्हीं के साथ रहकर इन्डस्ट्रीयल एरिया में रेशम विभाग के पास लक्ष्मी बेकरी के यहा माल पहुंचाने का काम करता हूँ.

मैंने अपनी शादी कबाड़ बीनने वाले बंगाल की लड़की आसमा से किया है. मेरे दो बच्चे हैं, मेरी पत्नी पैसे के लिए परेशान करती है. मुझे हमेशा टॉर्चर करती है, इसलिए मैं मानसिक रुप से परेशान था.

मैं अपना माल 01 जनवरी, 2023 को पहुँचाने ले जा रहा था तभी धर्मशाला के पास एक आरक्षी ने मुझे ट्रैफीक नियम का उलंघन कर देने के लिए मुझे डाँटा था.

तब मैं पुलिस को परेशान करने की नियत से 112 नम्बर पर शमशाद बनकर सुचना दिया कि 04 लोग केक के डब्बे में बम लेकर गोरखनाथ मंदिर के अंदर मेन गेट से प्रवेश कर गये हैं जो काले कपड़े में बड़े-बड़े बाल रखे हैं.

जब मुझे बार बार फोन आने लगा तो पकडे जाने के डर से मैंने नंबर बंद कर दिया फिर भी पकड़ लिया गया. गिरफ्तार करने वालों में कैंट थाना प्रभारी शशि भूषण राय व उनकी टीम सम्मिलित रही.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here