सपा के पूर्व प्रदेश महासचिव कुंवर प्रताप सिंह के पुत्र खोराबार के मतौनी ग्राम सभा के प्रधान विजय प्रताप उर्फ विकास सिंह को गुरुवार को कार्बाइन के साथ एसओजी ने दबोच लिया है.
बेटे के उठाए जाने की खबर के बाद पुलिस अधिकारियों के वहां पहुंचकर हंगामा करने पर सपा नेता को भी कैंट पुलिस ने कुछ घंटे हिरासत में रखा.
विजय प्रताप पर अवैध तरीके से प्रतिबंधित कार्बाइन रखने और प्रदर्शित करने के मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया गया है.
दरअसल पुलिस के हाथ विजय प्रताप का वीडियो लगा है जिसमें वह साथियों के साथ डांस करते हुए कार्बाइन से फायरिंग करते दिख रहे हैं.
वीडियो की जानकारी होते ही एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने क्राइम ब्रांच व खोराबार थाना प्रभारी को कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
सर्विलांस की मदद से शाम 4:00 बजे के लगभग क्राइम ब्रांच की टीम ने विजय प्रताप को उसके एक के साथ दबोच लिया.
विजय प्रताप से सख्ती से पूछताछ के बाद एसओजी ने उसके निशानदेही पर अवैध कार्बाइन बरामद कर ली है. पुलिस टीम ने अब उस व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी है जिसने यह कार्बाइन दिलाई थी.
सूत्रों के मुताबिक फ़िलहाल पुलिस ने उसे भी उठा लिया गया है किन्तु अभी इसका खुलासा नहीं किया है.
यहाँ बता दें कि विजय पूर्व में प्रसपा का प्रदेश महासचिव भी रह चुका है. बेटे के पकड़े जाने की जानकारी जैसे ही सपा नेता कुंवर प्रताप को हुई तो वह उसे छुड़ाने के लिए पुलिस अधिकारियों के वहां पहुंच कर हंगामा करने लगे.
इस पर अधिकारियों ने कैंट पुलिस को बुलाकर कुंवर प्रताप को थाने भिजवा दिया. कुछ घंटे तक थाने पर बैठाने के बाद देर रात सपा नेता को छोड़ दिया गया.
बिहार से जुड़ा है विजय प्रताप का नेटवर्क:
ग्राम प्रधान विजय प्रताप सिंह का नेटवर्क बिहार से जुड़ा बताया जा रहा है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक बिहार के सिवान जिले में उसकी शादी हुई है.
पुलिस बिहार से कार्बाइन लाने के इनपुट पर जांच कर रही है. 6 महीने पहले विजय प्रताप फायरिंग के मामले में जेल भी जा चुका है.
यही नहीं पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा के साथ विजय प्रताप की फोटो भी वायरल हो रही है, यह फोटो फेसबुक पर शेयर की गई थी.
असलहा प्रदर्शन में इन पर हो चुकी है कार्रवाई:
अक्टूबर 2022, बांसगांव इलाके में जिला पंचायत तमंचे पर डिस्को करने का वीडियो वायरल हुआ था. जन्माष्टमी के दौरान का यह वीडियो पिछले साल
अक्टूबर में सामने आने पर पुलिस ने कार्रवाई की थी. सितंबर 2017, हिस्ट्रीशीटर पवन सिंह का असलहे के साथ प्रदर्शन करते फोटो वायरल हुआ था.
जिसमें उनका रिवाल्वर से केक काटते हुए फेसबुक पर फोटो सामने आया था. कार्बाइन से फायरिंग करते हुए वीडियो वायरल होने पर प्रधान को पकड़ा गया है.
पूछताछ के बाद उसके पास से कार्बाइन बरामद कर ली गई है। उसके पास कार्बाइन कहां से आई किसने और कितने में पैसे में दी, इन सभी बिंदुओं पर जांच कर कार्रवाई की जा रही है.