public app

गोरखपुर: लम्बे समय से थानों पर लंबित विवेचनाओं का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी आज चिलुआताल थाने पर पहुंच कर विवेचना कर रहे विवेचकों को जमकर फटकार लगाया है.

बता दें कि पुलिस अधीक्षक उत्तरी चिलुआताल थाने पर पहुंच कर आए हुए फरियादियों की फरियाद सुन रहे थे.

कुछ फरियादियों द्वारा विवेचना को लेकर लीपा-पोती जैसी विभिन्न शिकायतें दर्ज कराई है. ऐसे में पुलिस अधीक्षक ने लंबित विवेचनाओं की तत्काल की सूची मंगवाई.

बता दें कि मनोज कुमार अवस्थी के सामने थाने पर ऐसे भी विवेचक मिले जिनके पास 40 से अधिक लंबित विवेचना मौजूद रहा.

ऐसे विवेचकों को एसपी नार्थ ने जल्द से जल्द लंबित विवेचनाओं को निस्तारण करने का निर्देश दिया. साथ ही एक हफ्ते के

अंदर त्वरित गुणवत्तायुक्त विवेचना निस्तारित ना होने पर कड़ी कार्रवाई करने का फरमान भी जारी किया है.

अपने निरिक्षण में इन्होंने पाया कि कुछ विवेचक अपनी विवेचनाकर्तव्य निष्ठा के साथ कर रहे थे जबकि कुछ लापरवाह भी दिखे.

एसपी नार्थ ने कर्त्तव्य परायण विवेचकों का उत्साह वर्धन भी किया जिससे उनका मनोबल और बढ़ सके. इन्होंने कड़ा निर्देश दिया कि सभी विवेचक

अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वहन करते हुए त्वरित विवेचना को निस्तारित करें जिससे वादी को न्यायसंगत न्याय मिल सके.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here