agazbharat

गोरखपुर: अगले महीने से त्योहारों का सिलसिला शुरू हो रहा है. ऐसे में बारावफात और होलिका दहन के साथ ही होली के त्यौहार को देखते हुए

कोतवाली थाने पर सिटी मजिस्ट्रेट और क्षेत्राधिकारी कोतवाली की अगुवाई में पीस कमेटी का आयोजन किया गया.

इस मौके पर सभी समुदाय के लोगों ने अपनी-अपनी बातों को मौजूद अधिकारियों के समक्ष रखा और अधिकारियों ने भी उन्हें निस्तारण का आश्वासन दिया.

बता दें कि 7 तारीख को बारावफात का त्यौहार और 8 तारीख को होली मनाई जाएगी. ऐसे में इन दोनों त्योहारों को देखते हुए पुलिस पूरी तरीके से मुस्तैद है.

इसको लेकर पीस कमेटी की एक आवश्यक बैठक कोतवाली थाना परिसर में बुलाई गई थी जिसमें सिटी मजिस्ट्रेट अंजनी कुमार सिंह,

क्षेत्राधिकारी कोतवाली रत्नेश्वर सिंह के साथ ही थाना प्रभारी कोतवाली रणधीर कुमार मिश्रा के साथ गणमान्य नागरिक शामिल हुए.

इसमें सभी ने बारी-बारी से अपनी समस्याओं को सम्बन्धित अधिकारियों के सामने रखा. इसके साथ ही उन्होंने होलिका समिति के लोगों से भी बात की और कहा कि

होलिका वाली जगह पर एक-एक सिपाही मौजूद रहेंगे. साथ ही अगर कोई मामला आपके संज्ञान में आता है तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दें.

पुलिस और जिला प्रशासन ने सभी से मिलजुल कर आपसी भाई-चारे के साथ त्योहारों को मनाने की अपील किया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here