गोरखपुर: पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ ने स्टेशन स्थित अपने केंद्रीय कार्यालय पर सभा का आयोजन किया जिसमें पूर्वोत्तर रेलवे भंडार कार्यालय के 25 रेलकर्मी पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ में सम्मिलित हुए.
इस मौके पर ‘पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ’ के महामंत्री विनोद कुमार राय ने माल्यार्पण कर उन्हें प्राथमिक सदस्यता दिलवाई एवं पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ की उपलब्धियों के बारे में विस्तार से चर्चा किया.
विनोद राय ने बताया कि कर्मचारियों की हर समस्या का समाधान कराने के लिए PRKS कृत संकल्पित है. कर्मचारियों की समस्याएं हल कराने के लिए आखरी दम तक लड़ती है.
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ लेखा कार्यालय मंडल के के.एम. मिश्रा, मुख्यालय मंडल के मंडल मंत्री एससी अवस्थी एवं कौशल किशोर सिंह ने सभा के आयोजन में मुख्य भूमिका निभाई.
अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि हम सभी रेलकर्मियों को पीआरकेएस के साथ खड़ा होना चाहिए क्योंकि पीआरकेएस का नेतृत्व ही रेल कर्मचारियों की समस्याओं को हल कराने के लिए हरदम तत्पर रहता है.
पूर्वोत्तर रेलवे भंडार डिपो के सभी कर्मचारी जिन्होंने पीआरकेएस की सदस्यता ली, उन्होंने पीआरकेएस के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का वादा किया.
महामंत्री ने निर्देशित किया कि जल्द से जल्द अपने कार्यकारिणी का गठन करके पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के केंद्रीय कार्यालय को सूचित करें.
महामंत्री ने कौशल सिंह तथा सतीश चंद अवस्थी जी को धन्यवाद दिया. गठन कराने के इस मौके पर सभा में एके सिंह, मनोज द्विवेदी, एससी अवस्थी,
कौशल कुमार सिंह, आर. पी भट्ट, डी. के तिवारी, कुलदीप मणि त्रिपाठी, ईश्वर चंद्र विद्यासागर, दीपक चौधरी, देवेश सिंह, पंकज श्रीवास्तव, धर्मेंद्र सिंह, मुकेश चंद्र इत्यादि पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे.