PRKS भवन पर लिया गया निर्णय, ‘पुरानी पेंशन बहाली’ हेतु संयुक्त मोर्चा निकालेगा मशाल जुलूस

  • अपने अधिकारों की रक्षा एवं बुढ़ापे की सुरक्षा हेतु 21 अप्रैल को शाम 5:30 बजे एकत्र हो सभी कर्मचारी–रूपेश
  • कर्मचारी समाज एक नहीं हुआ तो एक-एक कर छीन जाएंगे सभी अधिकार–विनोद राय

गोरखपुर: ‘पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा’ केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान एवं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 21 अप्रैल को पुरानी पेंशन बहाली के लिए देश के सभी जिलों में मशाल जुलूस निकालने की घोषणा किया है.

इस क्रम में आज पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ भवन पर एक तैयारी बैठक आहूत की गई जिसकी अध्यक्षता राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव एवं संचालन पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री विनोद राय ने किया.

तैयारी बैठक को संबोधित करते हुए रुपेश श्रीवास्तव ने कहा कि सभी केंद्रीय और राज्य कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के बैनर तले आकर संघर्ष करें तभी आपके अधिकारों की रक्षा और बुढ़ापे की सुरक्षा हो सकेगी.

जिले के सभी कर्मचारियों से मैं हाथ जोड़कर अपील करता हूं कि वह 21 अप्रैल की शाम 5:30 पर पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ भवन के सामने उपस्थित हों, यहां से मशाल जुलूस निकाला जाएगा.

PRKS के महामंत्री विनोद राय ने कहा कि सरकार दिन-प्रति हमारे एक–एक अधिकार को छिनती चली जा रही है और हम अलग-अलग संगठनों में बिखरे पड़े हैं.

अगर हमारा बिखराव इसी तरह से रहा तो वह दिन दूर नहीं कि हमें दिहाड़ी मजदूरों की तरह काम करना पड़ेगा. सरकारें हमारा सभी हक छीन लेंगी. इसलिए आप सभी कर्मचारी एकता को दिखाते हुए 21 अप्रैल को उपस्थित हो.

परिषद के महामंत्री अश्वनी कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि हम सभी कर्मचारी इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्राण प्रण से जुट जाएंगे और निश्चित ही इस कार्यक्रम को ऐसा सफल बनाएंगे कि गोरखपुर जिला प्रदेश और देश के लिए मिसाल बनेगा.

कार्यक्रम को मदन मुरारी शुक्ल, राजेश सिंह, कनिष्क गुप्ता, दीपक चौधरी एवं गो-सेवक वरुण वर्मा बैरागी आदि कर्मचारी नेताओं ने भी संबोधित किया.

बैठक में वरुण बैरागी, मदन मुरारी शुक्ल, राजेश सिंह, बंटी श्रीवास्तव, दीपक चौधरी, कनिष्क गुप्ता, इजहार अली, जयराम गुप्ता, विनीता सिंह,

यशवीर श्रीवास्तव, जितेंद्र कुमार, शशि सिंह, डॉ एस के विश्वकर्मा, रमेश भारती, समसुल जहां, राजकुमार सहित तमाम कर्मचारी उपस्थित रहे.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!