india posts english

प्रयागराज से सनसनीखेज मामले के रूप में माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या किया जाने की घटना सामने आई है.

बताया जा रहा है कि केल्विन अस्पताल के पास गोली मार दी गई जब उन्हें रूटीन चेकअप के लिए लाया गया था.

हत्या करने वालों की संख्या 3 थी जिन्होंने गोली मारने के बाद जय श्रीराम के नारे भी लगाए. हमलावरों ने अतिक अहमद और उसके भाई अशरफ को सिर में गोली मारी थी.

गोली लगते ही एरिया में भगदड़ मच गई, आसपास के सभी दुकानदारों ने अपनी दुकानें फटाफट बंद कर दिए. टीवी मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि

“हमलावर मीडिया कर्मी बनकर अस्पताल में आए थे. इस संबंध में एसीपी करेली श्वेताभ पांडे ने बताया है कि अतिक और अशरफ को रूटीन जांच के लिए अस्पताल लाया गया था तभी यह घटना हुई.”

हालांकि तीनों आरोपियों को पकड़ लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. घटनास्थल से तीन पिस्तौल एक मोटरसाइकिल एक वीडियो कैमरा तथा एक न्यूज़ चैनल का लोगो भी बरामद हुआ है.

घटनास्थल से तीन पिस्तौल एक मोटरसाइकिल एक वीडियो कैमरा तथा एक न्यूज़ चैनल का लोगो भी बरामद हुआ है.

आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है कि यह सिर्फ हत्याकांड नहीं बल्कि सत्ता संरक्षण में पल रही हिंसा और आतंकवाद का एक नमूना है. प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगा देना चाहिए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here