‘पत्रकार एसोसिएशन’ के जिला सम्मेलन की तैयारी बैठक में दी गई जिम्मेदारी

देवरिया: संविधान दिवस के दिन ‘पत्रकार एसोसिएशन’ द्वारा देवरिया में जिला सम्मेलन की तैयारी बैठक बीआरसी केंद्र पर डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन सभागार में

जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार मल्ल की अध्यक्ष्ता में संपन्न हुआ जिसका संचालन पत्रकार उदय प्रताप सिंह ने किया. बैठक में जिला सम्मेलन के लिए आवश्यक

बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए उसकी सफलता के लिए जिलाध्यक्ष के अलावा एडवोकेट बेचू प्रसाद, अंकित वर्मा, मन्नू वर्मा, रामभरोसा चौरसिया,

सुंदरम मिश्र, फैज इनाम खान, श्याम मणि, को विशेष जिम्मेदारी दी गई है. जिला सम्मेलन देवरिया में 17 दिसंबर को प्रस्तावित किया गया है.

राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप कुमार चौरसिया ने बताया कि ‘पत्रकार एसोसिएशन’ दिनों दिन प्रगति पथ पर अग्रसर है. संविधान में प्रेस को चौथे स्तंभ की मान्यता दिलाने,

पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने के लिए संघर्षरत है. जबकि राष्ट्रीय प्रवक्ता पांडेय एन डी देहाती ने कहा कि निष्पक्ष लेखनी ही पत्रकारों के मान स्वाभीमान का प्रतीक है.

इसलिए हमारा कलम ना झुका है, ना झुकेगा, ना रुका है ना रुकेगा. खबरों के साथ हमारी धैर्यता ही निष्पक्षता की पहचान बनेगी.

जिला सम्मेलन के नाम पर हमारे संगठन का सदस्य धन उगाही नही करेगा क्योंकि जिले में पत्रकार एसोसिएशन की अलग पहचान है,

उसकी एक अमिट छाप है, इस अमिट छाप को मिटने नहीं देना है. किसी भी पत्रकार साथी के उत्पीड़न पर संगठन चुप नही बैठेगा.

बैठक में पं॰ विनय मिश्र, घनश्याम मणि, अविनित शर्मा, अश्वनी कुमार, प्रमोद कुमार गौतम, अतीक अहमद, अरुण कुमार मिश्र, गजानंद मौर्य आदि पत्रकार उपस्थित रहे.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!