देश की जनता का विश्वास जीत चुके प्रधानमंत्री जी देश के कर्मचारियों का भी विश्वास जीते–रूपेश

  • अपने कार्यकर्ताओं की तरह अपने कर्मचारियों के भी चेहरे पर मुस्कान लाएं प्रधानमंत्री जी–मदन मुरारी शुक्ल

गोरखपुर: हाल ही में हुए चार राज्य के विधान सभा चुनाव में तीन राज्यों (मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान) में भारतीय जनता पार्टी के

प्रचंड जीत पर ‘राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद’ ने बढ़ाई दिया है. परिषद अध्यक्ष रूपेश श्रीवास्तव तथा महामंत्री मदन मुरारी शुक्ल ने

साझा बयान जारी कर इस प्रचंड जीत के लिए भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और खासकर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को बधाई दिया है.

रुपेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री देश की जनता के दिलों में राज करते हैं और वह जनता का विश्वास जीत चुके हैं इसलिए उनके नाम पर सभी चुनाव में सफलता मिल रही है.

अब आवश्यक हो गया है कि वह पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल कर जनता के साथ-साथ देश के कर्मचारियों का भी दिल जीतें और देश में संपूर्ण रामराज्य की स्थापना करें. 

महामंत्री मदन मुरारी शुक्ला ने कहा कि जैसे तीनों राज्यों में चुनाव जीतने से वहां का कार्यकर्ता खुशी से झूम उठा है, उसी प्रकार पुरानी पेंशन बहाल

होते ही देश का कर्मचारी खुशी से झूम उठेगा. यह दायित्व हमारे प्रधानमंत्री का है कि वह अपने कार्यकर्ताओं के साथ-साथ अपने कर्मचारियों के भी चेहरे पर मुस्कान लावें.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!