officialylyra.com

जयपुर: ज्ञात सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को उनके घर में घुसकर तीन हथियारबंद हमलावरों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया.

हालांकि इस गोलीबारी में एक हमलावर की भी मृत्यु हो गई है. संपूर्ण घटना को सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से देखा जा सकता है. 

इस संबंध में राजस्थान के पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने बताया है कि गोगामेड़ी के हत्या की जिम्मेदारी रोहित गोदारा गिरोह ने लिया है.

वहीं जयपुर पुलिस आयुक्त बिजू जॉर्ज जोसेफ ने बताया है कि मंगलवार के दिन दोपहर में जयपुर के श्याम नगर इलाके में हुई इस गोलीबारी में

गोगामेड़ी के एक सुरक्षाकर्मी को भी गोली लगी है जबकि तीन आरोपियों में से एक हमलावर की भी गोलीबारी के दौरान मौत हो गई है.

इस घटना के बाद कांग्रेस तथा भाजपा में जुबानी बयान बाजी तेज हो गई है. भाजपा के केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कानून व्यवस्था की स्थिति के लिए

राजस्थान में पिछली कांग्रेस सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि अशोक गहलोत सरकार के समय से राज्य में जिस तरह गैंगवार पनपा, यह उसी का परिणाम है.

करणी सेना अध्यक्ष को मिल रही बार-बार धमकियों के बावजूद उन्हें सुरक्षा प्रदान नहीं की गई.  जबकि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने

कहा कि राज्य में भाजपा के सत्ता में आने की जानकारी मिलते ही राजस्थान में अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए हैं.

आपको याद दिलाते चलें कि सुखदेव गोगामेड़ी ने करणी सेना के संस्थापक और संरक्षक लोकेंद्र सिंह कालवी के साथ उपजे मतभेदों के बाद

2015 में करणी सेना से अलग हो गए तथा श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना का गठन किया. इस संगठन ने पद्मावत फिल्म का विरोध भी किया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here