पादरी बाजार: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर संपूर्ण उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि अलग-अलग राज्यों में
देशवासियों ने पूरे हर्षोल्लास के साथ खुशियां मनाते हुए सभी मंदिरों को सजाकर दीप जलाए. प्रभु राम के गुणगान करते हुए हनुमान चालीसा पढ़कर रामायण और सुन्दर कांड का पाठ किया गया.
लंगर के आयोजन में लाखों ही नहीं बल्कि करोड़ों लोगों ने प्रसाद का सेवन करके अपने को धन्य महसूस किया है.
सीएम सिटी गोरखपुर में इस प्राण प्रतिष्ठा की रौनक अलग ही देखते बन रही थी. पादरी बाजार पोखरा शिवपुर शाहबाजगंज में स्थित
शनि मंदिर पर भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु इकट्ठा होकर राम उत्सव का हिस्सा बने. इस मौके पर मंदिर के संरक्षक एवं पुजारी संजय भारती ने
आगाज़ भारत न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि-“हम रामलला के प्राण प्रतिष्ठा से अत्यंत प्रसन्न हैं. यहां आए हुए सभी श्रद्धालुओं का दिल की अतल
गहराइयों से स्वागत तथा अभिनंदन करते हैं. प्रभु श्री राम मुझ पर तथा सभी भक्तजनों पर अपनी कृपा बरसाते रहें, ऐसी मंगल कामना करता हूं.”
इसके साथ ही मंदिर पर आए सभी श्रद्धालुओं ने जय श्री राम, जय जय श्री राम, जय हो शनि महाराज के नारे का उद्घोष किया.
बताते चलें की पूजारी संजय भारती ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर मंदिर पर 700 से अधिक श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का प्रबंध कराया जिसको खाकर भक्तगणों ने खुशी जाहिर किया.
इस भव्य कार्यक्रम में अजीत सिंह सोनू, दीपक भारती, रविंद्र पाल, पत्रकार सईद आलम खान आदि सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे.