‘सर्वहितकारी पत्रकार परिवार’ ने सात सूत्रीय मांगों के साथ जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

  • पत्रकारों को भी संविधान के तीनों अंगों के समान ही मिले सभी सुविधाएं-घनश्याम प्रसाद

कुशीनगर: देश का पत्रकारों का सुप्रतिष्ठित राष्ट्रीय महासंगठन सर्वहितकारी पत्रकार परिवार महासंगठन ने बुद्धवार को कुशीनगर के

जिलाधिकारी उमेश मिश्रा को पत्रकार हितों के महत्वपूर्ण मांगों के साथ महामहिम राष्ट्रपति और माननीय प्रधानमंत्री को सम्बोधित सात सुत्रीय मांग युक्त ज्ञापन सौंपा है.

अपने इस ज्ञापन में इन्होंने कहा है कि कार्यपालिका, विधायिका और न्यायपालिका के समान ही पत्रकारिता को भी सभी सुविधाएं दी जानी चाहिए.

वेतन, भत्ता, सुरक्षा, पेंशन, मेडिकल खर्च मिलना चाहिए, शहरी/ ग्रामीण क्षेत्रों में पत्रकारिता कर रहे पत्रकारों को आजीवन मासिक पेंशन सहित

सभी सरकारी सुविधाएं सरकार को देनी चाहिए. पत्रकार कल्याण निधि की स्थापना होनी चाहिए, पत्रकारिता सुरक्षा आयोग का गठन कर उनके हितों को संरक्षित किया जाना चाहिए.

साथ ही पत्रकार सुरक्षा कानून तत्काल लागू करना चाहिए. देशभर में अब तक जितने पत्रकारों को फर्जी मुकदमे में जेल भेजा गया है,

उन पत्रकारों पर से फौरन मुकदमा वापस करते हुए बाइज्जत रिहा किया जाए और उन्हें उचित क्षतिपूर्ति के रूप में सरकारी सहायता उपलब्ध कराया जाय.

संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मीडिया के समक्ष यह कहा कि जब भारत के सर्वोच्च संविधान में न्यायपालिका, कार्यपालिका और विधायिका के साथ

पत्रकारिता चार स्तम्भों में स्थान रखता है तो क्यों पत्रकारिता को कुछ भी सुविधाएं नहीं मिलती जबकि तीनों को सारी सुविधाएं वेतन, भत्ता, पेंशन सहित सभी कुछ मिलता है.

क्या यह संविधान के मूल भावना समानता के अधिकारों का हनन नहीं है. इस अन्यायपूर्ण व्यवस्था को तत्काल सुधारा जाना चाहिए.

गौरतलब है कि स्वतंत्र भारत के इतिहास में किसी भी पत्रकार संगठन ने इतनी महत्वपूर्ण मांग कभी नहीं किया जो आज सर्वहितकारी पत्रकार परिवार महासंगठन ने कर दिखाया है.

इसने संगठन की सीमाओं से ऊपर उठकर देश के सम्पूर्ण पत्रकार साथियों के सम्पूर्ण हितों के लिए पहली बार आवाज उठाया है.

https://www.youtube.com/watch?v=E1IudFhLoNE&t=12s

इस ऐतिहासिक पहल पर संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रकाश चंद्र देसाई जी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित सभी साथियों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा है कि यह कदम काबिल-ए-तारीफ है.

संगठन इस पहल से बुलंदियों को छूने लगेगा. राष्ट्रीय प्रवक्ता नीरज तिवारी और राष्ट्रीय सचिव अरुण कश्यप ने राष्ट्रीय अध्यक्ष और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महोदय को

बधाई देते हुए संगठन के साथियों के उज्ज्वल भविष्य आधारशिला बताया है. ज्ञापन सौंपने वालों में जिला प्रमुख राजकुमार पाण्डेय, राष्ट्रीय अध्यक्ष केपीआरओ,

अरविंद जायसवाल, तहसील अध्यक्ष अकबर अली, पत्रकार सोहेब खान, तहसील सचिव कप्तानगंज इम्तेयाज शेख और आइटी सेल प्रभारी हाटा विनय कुमार सहित संगठन के तमाम सदस्य और पदाधिकारी मौजूद रहे.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!