गोरखपुर: ऐसा लगता है कि गोरखपुर में लोगों पर होली के रंग का असर अभी भी उतरा नहीं है. शायद यही वजह है कि जगह-जगह होली मिलन उत्सव का आयोजन किया जा रहा है.
ताजा खबर बरनवाल महिला समिति से जुड़ा है जिसके नेतृत्व में सुमेर सागर पर स्थित आरआर पैलेस में महिलाओं का बड़ा समूह इकट्ठा होकर
विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ होली मिलन का उत्सव मना रहा है. इस संदर्भ में संरक्षक लता अध्यक्ष स्वाती द्वारा महाराजा अभिबरण के चित्र
पर माल्यार्पण करते हुए नम्रता और रीता ने गायत्री मंत्रों से इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया. आपको बताते चलें कि निशा और अक्षिता ने जब सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया
तो हाल में बैठी महिलाएं झूम उठी. वहीं जब छोटे बच्चों में क्रमशः परी, ऋत्विक, सृजन मैत्रीय, सात्विक अनाया तथा आयांश ने लघु नाटिका प्रस्तुत किया
तो कोई भी बिना ताली बजाए नहीं रह सका. होली मिलन के इस मौके पर स्वाती, कोषाध्यक्ष गरिमा, शिल्पी, शिवानी ने सुंदर होली नृत्य- मेरे घर राम आए हैं प्रस्तुत किया.
जबकि होली के अन्य गीतों जैसे होली खेले रघुवीरा पर प्रीति, सत्या, रश्मि, स्नेह लता ने सुंदर नृत्य के जरिए दर्शकों का मन मोह लिया.
कवि सम्मेलन में नमिता, नीलू, शालिनी और प्रीति ने एक से बढ़कर एक कविताएं सुनाए जिससे सभी रोमांचित हो उठे.
कार्यक्रम के अंत में सभी महिलाओं ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर स्वादिष्ट अल्पाहार करके हुए पुनः इसी भांति अगले वर्ष मिलकर आनंद मनाने का वादा किया.