india tv hindi

जैसा कि लोकसभा चुनाव 2024 के चुनाव की घोषणा हो चुकी है. ऐसे में सभी राजनीतिक दलों ने अपने-अपने प्रत्याशियों का टिकट भी ऐलान करना शुरू कर दिया है.

इसी क्रम में अखिल भारत हिंदू महासभा ने नरेंद्र मोदी के विरुद्ध चुनाव में देश की प्रथम किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी को वाराणसी सीट से टिकट दिया है.

ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि हिमांगी नरेंद्र मोदी को कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार हैं. हिमांगी सखी ने बताया कि किन्नर समाज को उनका अधिकार तथा सम्मान दिलाने के लिए वह चुनावी मैदान में उतरी हैं.

नरेंद्र मोदी ने ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ का नारा दिया जो एक अच्छा संदेश है. किंतु वह ‘किन्नर बचाओ, किन्नर पढ़ाओ’ की आवश्यकता नहीं समझे.

ऐसे में किन्नर समाज को भी नौकरियां सहित लोकसभा, विधानसभा, पंचायत चुनावों में सीटें आरक्षित करके जन प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने की जरूरत है. 

यहां आपको बताते चलें कि अखिल भारत हिंदू महासभा ने इस लोकसभा चुनाव में 20 सीटों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी किया है.

इस संदर्भ में इस दल के प्रदेश अध्यक्ष ऋषि कुमार त्रिवेदी ने बताया है कि बलिया से राजू प्रकाश श्रीवास्तव, आजमगढ़ से पूनम चौबे,

मिर्जापुर से मृत्युंजय सिंह आदि प्रमुख नाम हैं किंतु महामंडलेश्वर हिमांगी का नामांकन इस चुनाव में अलग ही रंग दिखाएगा.

कौन है हिमांगी सखी?

हिमांगी को महामंडलेश्वर की उपाधि नेपाल के पशुपति नाथ पीठ द्वारा दी गई थी. यह पांच अलग-अलग भाषाओं में कथा वाचन करने के लिए जानी जाती हैं.

अब तक इन्होंने बैंकाक, सिंगापुर, मॉरीशस, मुंबई पटना सहित अनेक जगहों पर भागवत कथाएं किया है. महामंडलेश्वर बनने से पहले सखी को फिल्मों में भी अभिनय करने का अनुभव प्राप्त है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here