उधमपुर: जम्मू कश्मीर के उधमपुर में अपने दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस और इंडिया गठबंधन को
देश के ज्यादातर लोगों की कोई परवाह नहीं है. इन्होंने सदैव जनता की भावनाओं से खिलवाड़ करने का कार्य किया है.
पीएम नरेंद्र मोदी ने नेशनल कांफ्रेंस तथा पीडीपी सहित तमाम राजनीतिक दलों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यह राजनीतिक पार्टियां जम्मू कश्मीर में
धारा 370 हटाने के बाद से ही लगातार चुनाव कराने की मांग कर रही हैं. अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए मोदी ने कहा कि
“2014 में मैंने मां वैष्णो देवी मंदिर में माथा टेका था. उधमपुर में इसी स्थान पर रैली को भी संबोधित करते समय मैंने गारंटी दिया था कि
जम्मू कश्मीर के लोगों की सारी तकलीफों को दूर करूंगा. उस गारंटी को मैंने अब पूरा कर दिया है. यह पहला चुनाव है जब सीमा पार से आतंक, पत्थरबाजी, हमले चुनावी मुद्दे हैं.”
यह चुनाव सिर्फ सांसदों को चुनने के लिए नहीं हो रहा है बल्कि एक मजबूत सरकार बनाना भी इसका उद्देश्य है.
10 साल पहले मैंने जनता से कहा था कि आप मुझ पर भरोसा रखें, मैं दशकों पुराने मुद्दों का समाधान कर दूंगा जिसे मैंने बखूबी पूरा किया है.
महिलाओं के मान-सम्मान की सुरक्षा की गारंटी सहित 5 वर्षों तक मुफ्त राशन देने का ऐलान मेरे कार्यों में शामिल है.
जम्मू कश्मीर के लोगों को आयुष्मान चिकित्सा बीमा कवर मिल रहा है, दूर दराज के इलाकों में सड़के बन जाने से आवागमन सुगम और बेहतर हुआ है. दूर दराज के क्षेत्रों में कनेक्टिविटी बढ़ गई, यही मोदी की गारंटी है.
बताते चलें कि जम्मू कश्मीर की पांच लोकसभा सीटों के लिए पांच चरणों में चुनाव होने हैं जो 19 अप्रैल से प्रारंभ होंगे, इसके नतीजे 4 जून को आएंगे.