agazbharat

गोरखपुर: ‘राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद’ की अगुआई में कर्मचारियों ने गोरखनाथ स्थित मान सरोवर मन्दिर में पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाली को शामिल करने के लिए यज्ञ किया है.

इस यज्ञ में मुख्य यजमान परिषद अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने आचार्य अशोक पांडेय एवं पंडित विपुल मिश्र के कुशल नेतृत्व में वैदिक मंत्रोचार से यह यज्ञ सम्पन्न कराया.

रूपेश कुमार श्रीवास्तव और श्याम नारायण शुक्ल ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली के लिए वर्षो से संघर्षरत हैं लेकिन सरकार ने इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया.

वर्तमान में सरकार के रवैया से यह स्पष्ट है कि वह कर्मचारियों के हित में कोई विचार नहीं कर रही है. इसलिए आज हम सभी बुद्धि शुद्धि यज्ञ कर,

यज्ञ भगवान से सरकार को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना किया हूं जिससे वह कर्मचारियों के हितों पर भी ध्यान दे. महामंत्री मदन मुरारी शुक्ल ने कहा कि

“माननीय प्रधानमंत्री जी देश हित में बड़े और कड़े फैसले लेने के लिए विख्यात हैं. उन्होंने राम मन्दिर बनाने तथा धारा 370 समाप्त करने जैसा बड़ा काम किया है.”

इसलिए हमें विश्वास है कि वह पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाली को भी इस बार बीजेपी के संकल्प पत्र में डालेंगे और अपने तीसरी पारी में यह तीसरा बड़ा काम करेंगे.

इस कार्यक्रम के अंत में शहर के प्रख्यात गो सेवक वरूण बैरागी ने कर्मचारी कल्याण के साथ विश्व कल्याण के लिए यज्ञ भगवान से

प्रार्थना करके वहां उपस्थित सभी कर्मचारियों ने यज्ञाचार्य पण्डित अशोक पांडेय जी से आशीर्वाद प्राप्त किया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here