लखनऊ: बीबीएयू कैंपस के अंदर हुआ एक्सीडेंट, छात्र की हालत गंभीर


BY- THE FIRE TEAM


उत्तर प्रेदेश की राजधानी लखनऊ की बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी में आज दोपहर को एक भयानक एक्सीडेंट में विवि का एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया।

आज दोपहर करीब दो बजे के आसपास B. Voc (Floriculture and Landscape Gardening) के पास जोकि हेल्थ सेंटर और लॉ कॉलेज के बीच वाली रोड पर बायो.टेक के छात्र अमित कुमार का एक्सीडेंट हो गया।

घायल छात्र अमित

बताया जा रहा है छात्र अपना पेपर देने के बाद अपने क्लास की छात्रा की स्कूटी लेकर हॉस्टल से खाना खाकर वापस अपने डिपार्टमेंट जा रहा था तभी एक ओला कार जोकि उसी दिशा में आ रही थी उससे स्कूटी की भिड़ंत हो गयी।

छतिग्रस्त स्कूटी

ओला कार का ड्राइवर गलत साइड में कार लेकर आ रहा था और इस मामले में गलती पूर्णतया ओला कार के ड्राइवर की बताई जा रही है।

बात दें कि, विवि कैंपस में जहां पर एक्सीडेंट हुआ उस रोड पर डिवाइडर बना हुआ है और आने व जाने वाले लोगों के लिए अलग-अलग रोड बनी हुई है।

इस भयानक और दर्दनाक हादसे में छात्र अमित को गंभीर चोट आई और उसकी हालत काफी सीरियस बताई जा रही है।

लोक बन्दू के डॉक्टर का कहना है सीने पर ज्यादा चोट लगने की संभावना हैं और इससे लड़के की जान को खतरा है और लड़के को ट्रामा सेंटर KGMC के लिए रेफर कर दिया है।


 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!