मिली जानकारी के मुताबिक असम के गुवाहाटी क्षेत्र में पढ़ने वाले मिलन महंता नाम के एक पत्रकार द्वारा जुआरियों के रैकेट पर रिपोर्टिंग करना मांगा पड़ गया.
ऐसा बताया जा रहा है कि इन जुआरियों ने इस पत्रकार को बिजली के खंभे में बांधकर बुरी तरीके से पीटा है और इस पिटाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है.
#STATE l A person has been detained by the Palashbari police officials in connection to the Assamese daily Pratidin journalist Milan Mahanta.https://t.co/iwm39Ys8G3
— Tezpur Buzz™ (@TezpurBuzz) November 17, 2020
आपको यहां बता दें कि पीड़ित पत्रकार ने असम में दिवाली के पहले ग्रामीण इलाकों में बढ़ जाने वाले जुए के चलन पर न्यूज़ रिपोर्टिंग किया था.
पत्रकार द्वारा पलाशबारी पुलिस स्टेशन में एक एफआईआर दर्ज कराया गया है जिसमें उसने बताया कि पिटाई के कारण उसकी गर्दन, सिर और कानों पर गंभीर चोटें आई हैं.
https://t.co/faT51s7MPM#protest #assault #associations #Asssam #demonstration #Journalist #killing #MilanMahanta #ParagKumarBhuyan #uproar #breakingnews #dailynews #currentnews #newsmove #northeastnews #assamnews
— newsmoveindia (@NewsmoveIn) November 18, 2020
पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और उसकी मदद से बाकी अन्य आरोपियों को ढूंढा जा रहा है.
इस घटना के विषय में ऐसा बताया जा रहा है कि यहां के भू माफियाओं के संरक्षण में ही जुआरियों का रैकेट चलता है. पत्रकार मिलन महनता ने इसकी रिपोर्टिंग किया था,
ऐसे में यह संभावना बन रही है कि है कि इन भू माफियाओं ने ही इस पत्रकार को पीटने का षड्यंत्र रचा है.