राजस्व टीम के सीमांकन के बाद भी ग्राम समाज की नाली का नहीं हुआ निर्माण

बांसगांव: गोरखपुर जिले के बांसगांव तहसील के सुमही गांव में ग्राम समाज की नाली निर्माण हेतु राजस्व टीम के सीमांकन के बाद भी आज तक नाली का निर्माण कार्य नहीं शुरू हुआ.

उल्लेखनीय है उक्त गांव में कुछ भू माफियाओं द्वारा आराजी संख्या 120 में अवैध अतिक्रमण करके सार्वजनिक नाली को पाट कर बंद कर दिया गया है जिससे भीषण जलजमाव व गंदगी से संक्रामक बीमारियां फैल गई हैं.

AGAZBHARAT

इसको लेकर ग्राम वासियों द्वारा विगत 5 वर्षों से लगातार पत्रों एवं समाचार पत्रों के माध्यम से शासन-प्रशासन को अवगत कराया जा रहा था

जिसको संज्ञान में लेते हुए एसडीएम बांसगांव द्वारा विगत 13 जून, 2022 को राजस्व निरीक्षक नागेंद्र शुक्ला के नेतृत्व में एक राजस्व टीम को उक्त गांव में भेजकर नाली निर्माण हेतु सीमांकन करने को कहा गया.

इस क्रम में ग्राम प्रधान तथा ग्रामवासियों की उपस्थिति में एक प्रस्ताव पारित करके सार्वजनिक नाली को मुख्य सड़क के मध्य से भूमिगत नाली निर्माण करके दक्षिण तरफ शिव मंदिर के बगल में स्थित ग्राम समाज की नाली में मिला दिया जाएगा.

स्पॉट मेमो में राजस्व निरीक्षक सहित राजस्व टीम के सभी लेखपालों के हस्ताक्षर सहित ग्राम प्रधान एवं गांव के संभ्रांत लोगों के हस्ताक्षर कराए गए.

AGAZBHARAT

ग्राम प्रधान द्वारा कहा गया कि 15 दिनों में नाली का निर्माण करा दिया जाएगा लेकिन भू-माफियाओं व असामाजिक तत्वों के दबाव व गुंडई के कारण आज तक नाली का निर्माण नहीं हो सका है.

गंदे पानी के जलजमाव से ग्रामीणों की स्थिति नारकीय बनी हुई है, बरसात में क्या हाल होगा भगवान ही जाने? सुमही गांव के ग्रामीणों ने जल्द से जल्द

नाली निर्माण हेतु शासन-प्रशासन को पत्र लिखकर तथा सरकारी कार्य में बाधा डालने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करने की भी मांग की है.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!