गुजरात में घटित गोधरा कांड के बाद फैले दंगे तथा इसका शिकार हुई बिलकिस बानो के दोषियों को रिहा करने के बाद जहां एक तरफ बिलकिस ने कहा कि ‘न्याय’ से उनका भरोसा उठ गया.
वहीं भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सदस्य तथा दक्षिण भारत की लोकप्रिय अभिनेत्री खुशबू सुंदर ने बिलकिस बानो के समर्थन में आकर सबको चौंका दिया है.
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए खुशबू ने कहा है कि सरकार को यह तय करना होगा कि बिलकिस को न्याय मिले. अभिनेत्री एवं भाजपा नेत्री खुशबू ने ट्विटर के जरिए कहा कि
बीजेपी नेता और ऐक्ट्रेस खुशबू सुंदर ने बिलकिस बानो गैंगरेप केस के 11 दोषियों की रिहाई पर कहा है, "एक महिला जिसके साथ रेप हुआ…बर्बरता हुई…उसे न्याय मिलना चाहिए…किसी भी दोषी को आज़ाद नहीं किया जाना चाहिए।" उन्होंने कहा, "ऐसा होना मानवता का अपमान है |#bilkisbano #tv100 pic.twitter.com/ozJoGc1qeM
— TV100 NEWS (@Tv100Newstv100) August 25, 2022
“बिलकिस के साथ सामूहिक बलात्कार हुआ, वह प्रताड़ित की गई तथा बेहद डरी हुई है, उसे न्याय मिलना चाहिए. इस कांड में शामिल किसी भी शख्स को मुक्त नहीं करना चाहिए.”
यदि दोषियों को ऐसे ही छोड़ा जाता रहेगा तो यह मानवता को शर्मसार करने वाला फैसला सिद्ध होगा. कहीं ना कहीं यह महिलाओं के सम्मान के प्रति समझौता माना जायेगा.
ऐसे में बिल्किस हो अथवा कोई अन्य उत्पीड़ित महिला, उसके साथ राजनीति और विचारधारा से ऊपर उठकर न्याय दिए जाने की जरूरत है.
बताते चलें कि इसके पहले भी महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने भी बिल्किस के दोषियों की रिहाई के बाद जिस तरह फूल मालाओं से
उनका स्वागत किया गया, उस पर आपत्ति जताया था. अपराधी तो अपराधी ही होता है और किसी भी हालत में उसके कृत्य को जायज नहीं ठहराया जा सकता.