मिली जानकारी के मुताबिक आरबीआई के द्वारा शीघ्र ही अब कुछ ऐसे नियम लाए जा रहे हैं जिनके आधार पर अब आप बिना कार्ड के किसी भी बैंक के एटीएम से आसानी से पैसा निकाल सकते हैं.
हालांकि अभी तक यह सर्विस कुछ बैंकों के अपने एटीएम नेटवर्क पर ही मिल रही है किंतु सभी बैंकों के नेटवर्क इससे जुड़े हुए नहीं हैं.
कई बार ऐसा होता है कि जब हम घर से कैश निकालने के लिए एटीएम पहुंचते हैं तो वहां याद आता है कि कार्ड लाना तो भूल ही गए.
अब इस तरह की झंझट से जल्द ही आरबीआई आपको छुटकारा देने वाला है. यहाँ बता दें कि देश में कैशलेस लेनदेन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यूपीआई की उपयोगिता बढ़ती जा रही है.
यही वजह है कि रिजर्व बैंक ने बैंकों से यूपीआई आधारित सर्विस शुरू करने के लिए कहा है. इस विषय में आरबीआई गवर्नर
शशिकांत दास ने बताया है कि-“बैंकों से उनके सीएम नेटवर्क को कार्डलेस कैश विड्रोल सिस्टम से लैस करने की लिए कोशिश की जा रही है.”
यानी कि इस सिस्टम के अस्तित्व में आ जाने से ग्राहकों की पहचान यूपीआई से सुनिश्चित होगी और उन्हें लेनदेन में सहूलियत हो जाएगी.
इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि एटीएम से होने वाले फ्रॉड पर नकेल कसी जा सकती है.