hindu tamil

यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि स्वयं को महंत और बाबा करने वाले लोग समुदाय विशेष की महिलाओं को निशाने पर लेते हुए पुलिस की मौजूदगी में शर्मनाक बयान देने से तनिक भी हिचकते नहीं हैं.

ताजा मामला उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के फैजाबाद के बड़ी संगत के बजरंग मुनि का है जो विडियो में मुस्लिम महिलाओं के विरुद्ध अमर्यादित टिप्पणी करते हुए नजर आ रहा था.

इस विषय में राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी उत्तर प्रदेश पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने को कहा है.

ऐसा बताया जा रहा है कि क्या बजरंग जब एक मस्जिद के पास जुलूस लेकर पहुंचा तो वह मुस्लिम महिलाओं के विरुद्ध

नफरत भरा भाषण देना शुरू कर दिया जिसका वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन होश में आया और महंत के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए राजी हुआ.

हालांकि जैसे ही सोशल मीडिया पर इसकी गिरफ्तारी को लेकर ट्रेंड किया गया तो वह माफी मांगते हुए भी नज़र आने लगा.

ट्विटर यूजर जुबेर कादरी ने ट्वीट किया कि यदि मुनव्वर फारूकी को मजाक में गिरफ्तार किया जा सकता है तो

खुलेआम मुस्लिम महिलाओं से रेप की धमकी देने वाले शख्स को भी सजा मिलनी चाहिए. कौशिक राज ने लिखा है कि

मुनि के मुद्दे पर चुप्पी मिलीभगत हो सकता है. इसी तरह सायमा नामक ट्विटर यूज़र ने ट्वीट किया कि

मुस्लिम महिलाओं का रेप करने की धमकी देने वाले बजरंगमुनि हाथ जोड़कर माफी मांग रहा है क्या उसका यह ड्रामा काफी है या फिर कुछ और करने की जरूरत है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here