उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है वैसे-वैसे राजनीतिक दलों के द्वारा बयानबाजियां भी बढ़ती जा रही हैं.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद रावण ने आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में
चंद्रशेखर आजाद का बड़ा एलान, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ लड़ेंगे विधानसभा चुनाव#chandrashekharazad #YogiAdityanath #UPElection2022https://t.co/xSfzdvaNas
— ABP Ganga (@AbpGanga) November 8, 2021
अपनी स्थिति स्पष्ट करते हुए ऐलान किया है कि वह वहीं से चुनाव लड़ेंगे जहां से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनावी मैदान में उतरेंगे.
यहां बता दें कि आज़ाद समाज पार्टी ने पहले से ही उत्तर प्रदेश की 403 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा कर रखी है.
हालांकि चंद्रशेखर ने यह भी बताया कि चुनाव लड़ने का फैसला उनके पार्टी की कोर कमेटी करती है, वैसे यह मेरी दिली इच्छा है कि मैं योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव में उतरूं.
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि विगत साढ़े 4 वर्षों के कार्यकाल में योगी आदित्यनाथ ने लोगों पर अनेक तरह का अत्याचार किया है.
उसका बदला लेने के लिए उनके खिलाफ मैं चुनाव में अपनी हिस्सेदारी करूंगा. अबकी बार उन्हें मैं विधानसभा में घुसने नहीं दूंगा.