BY–THE FIRE TEAM
देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने अपने ग्राहकों की सुविधाओं में वृद्धि करने के लिए अब अपने ग्राहकों को सभी सुविधा ऑनलाइन मुहैया कराने का बीड़ा उठाया है.
एसबीआई की कोशिश है कि वह अपने ग्राहकों को सभी सुविधा घर बैठे दे सके. इसमें से एक सुविधा है सेविंग्स अकाउंट ऑनलाइन ट्रांसफर करने की, जिसके लिए पहले लोगों को बैंक के चक्कर काटने पड़ते थे. लेकिन अब आप इससे चंद मिनटों में ऑनलाइन बदल सकेंगे.
एसबीआई अकाउंट को एक ब्रांच से दूसरी ब्रांच में ट्रांसफर करने के लिए आपकी नेट बैंकिंग शुरू होनी चाहिए तथा इसके लिए आपको निनलिखित प्रोसेस को फॉलो करना होगा-
STEP 1 : जैसे ही आप लॉग-इन हो जाएंगे. वहां आपको होम पेज पर ‘e-Services’ का विकल्प मिलेगा. इस पर क्लिक करें.
STEP 2: ई-सर्विसेज़ पर क्लिक करने के बाद आपको ‘Transfer of Savings Account’ का विकल्प चुनना होगा. यह ऑप्शन आपको बाईं तरफ मिलेगा.
STEP 3 : जब आप इस पर क्लिक करेंगे. तो आपके सामने नया विंडो खुलेगा. इस विंडो पर आपको आपके मौजूदा एसबीआई अकाउंट्स की डिटेल दिखेंगी. उस अकाउंट को चुनें, जिसे आप ट्रांसफर करना चाहते हैं.
STEP 4 : अब आप जिस शाखा में अपना खाता ट्रांसफर करना चाहते हैं, उस ब्रांच का कोड आपको एंटर करना होगा. इसके बाद ‘Get Branch name’ पर क्लिक करें. यहां क्लिक करने के बाद ब्रांच डिटेल आपके सामने आ जाएंगी.
STEP 5 : अब आपको टर्म्स एंड कंडीशंस को एक्सेप्ट करना है. उसके बाद आपको ‘सब्मिट’ बटन दबाना है. सभी डिटेल कंन्फर्म करने के बाद आपको ‘Confirm’ करना है.
STEP 6 : जैसे ही आप कन्फर्म करेंगे, तो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक हाई सिक्योरिटी कोड आएगा. इस कोड को एंटर करने के बाद एक बार फिर आपको कन्फर्म करना है.
STEP 7 : जैसे ही आप यह काम कर देंगे, तो नया विंडो खुलेगा. जहां ब्रांच ट्रांसफर कन्फर्म होने का मैसेज आप तक पहुंच जाएगा.
(साभार-न्यूज़ १८)