डॉक्टर की लापरवाही से हुई महिला की मौत, परिजन लगा रहे हैं आरोप

चौरी-चौरा: मिली जानकारी के मुताबिक चौरी-चौरा तहसील अन्तर्गत झंगहा थाना क्षेत्र के रामपुर डाड़ी चौराहे पर स्थित जनसेवा हास्पिटल में

ऑपरेशन के बाद महिला की मौत का मामला सामने आया है. बताते चलें कि झंगहा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर निवासी गोबरी निषाद की पुत्री मंजू की शादी

वर्ष 2022 के मई माह में रुद्रपुर क्षेत्र के तिथुआ निवासी पिन्टू निषाद के साथ हुई थी. नव विवाहिता  अपने मायके आयी हुई थी क्योंकि इसकी डिलीवरी होने वाली थी.

इसे प्रसव हेतु रामपुर डाड़ी स्थित जन सेवा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. 27 जून को ऑपरेशन हुआ था. 5 जुलाई को मंजू की मौत हो होने के कारण परिजनों ने हंगामा शुरु कर दिया.

परिजनों का आरोप है कि गलत ऑपरेशन के कारण मंजू की मौत हुई है. परिजन चाहते हैं कि मामले की गंभीरता से जांच हो तथा ऐसे लापरवाह चिकित्सकों के विरुद्ध कार्यवाही हो ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृति न हो.

वहीं हॉस्पिटल के प्रबन्धक अरुण सिंह का कहना कि ऑपरेशन सफल था. जच्चा व बच्चा दोनों को स्वस्थ हालत में डिस्चार्ज भी कर दिया गया था.

प्रसूता को घर पर उल्टी, दस्त की समस्या हुई तथा उन्होंने हमें न बताते हुए अपने अनुसार ईलाज कराया और अब लापरवाही का मनगढ़ंत आरोप लगा रहे हैं.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!