छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में निषाद पार्टी लड़ेगी चुनाव-डॉ. संजय निषाद

(चंद्रप्रकाश अग्रहरि)

लखनऊ: मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष निषाद पार्टी एवं कैबिनेट मंत्री (मत्स्य विभाग) डॉ संजय कुमार निषाद ने दिल्ली के 125 नार्थ एवेन्यू पर

प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि, निषाद पार्टी उत्तर प्रदेश के अलावा दूसरे राज्यों में भी अपना विस्तार कर रही है जिससे पार्टी को मजबूती प्रदान होगी

तथा आने वाले भविष्य में पार्टी दूसरे राज्यों में भी चुनाव लड़ कर अपना विस्तार करेगी. डॉ निषाद ने बताया कि बीते दिन वह छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के दौरे पर थे

जहां पर पार्टी विस्तार को लेकर निषाद पार्टी कार्यकर्ताओ की बैठक किया. साथ ही निषाद पार्टी द्वारा आयोजित केवट सम्मेलन में शिरकत करने के दौरान बताया कि

छत्तीसगढ़ में मछुआ समाज कांग्रेस सरकार से प्रताड़ित है. वहां की प्रदेश सरकार दमनकारी नीतियों से प्रदेश के मछुआ समाज को

प्रताड़ित कर रही है जिसका जवाब मछुआ समाज आगामी विधानसभा चुनाव में देगा. अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि बीते दिनों

छत्तीसगढ़ के BJP प्रभारी ओम माथुर जी और प्रदेश अध्यक्ष BJP छत्तीसगढ़ से भी BJP मुख्यालय रायपुर में मुलाकात हुई है.

निषाद पार्टी ने भाजपा छत्तीसगढ़ को अपनी मंशा स्पष्ट कर दी है कि आगामी चुनाव में निषाद पार्टी गठबंधन के तहत चुनाव लड़ना चाहती है.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!